Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअपराधआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडखेलदिन की कहानीदुनियाभर की खबरदेहरादूनराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

दुर्घटना की मिस्ट्री 18 घंटे के अन्दर सुलझी, बडेथी सड़क हादसे में देहरादून से अज्ञात वाहन चालक को किया गया गिरफ्तार।

उत्तरकाशी पुलिस ने 18 घंटे के अन्दर सुलझायी बडेथी सड़क दुर्घटना की मिस्ट्री, देहरादून से अज्ञात वाहन चालक को किया गिरफ्तार।

सुभाष बडोनी

मामला उत्तरकाशी जनपद का है जहां पर 21-10-2023 की रात्रि में बडेथी पोखू देवता के आगे मातली की ओर एक स्कूटी संख्या UK10A-1526 के दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, जिसमें मौके पर ही दो युवकों की मृत्यु हो गयी थी।

वहीं इस मामले में पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शवों को जिला अस्पताल लाकर पंचायतनामें की कार्रवाई की गयी, मृतक के पिता श्री जयप्रकाश द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर अज्ञात वाहन चालक द्वारा स्कूटी को टक्कर मार कर मृत्यु कारित करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी थी, तहरीर के आधार पर कोतवाली उत्तरकाशी में धारा 279/304A/427 IPC मे अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारम्भ की गयी।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुये सी0ओ0 उत्तरकाशी अनुज कुमार को मामले का खुलासा कर अज्ञात फरार आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। सी0ओ0 उत्तरकाशी द्वारा स्वयं मामले की जांच-पड़ताल करते हुये घटनास्थल का मौका-मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किये गये तथा आरोपी की तलाश/गिरफ्तारी हेतु कोतवाली पुलिस की अलग-अलग टीमें नियुक्त की गयी। पुलिस टीम द्वारा शहर तथा आस-पास के क्षेत्रों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुये सुरागरसी-पतारसी कर एक ग्रे कलर की बोलेरो वाहन का प्रकरण में संलिप्त होना प्रकाश में आया।

जिसकी तलाशी हेतु पुलिस टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गयी।

अभियुक्त की तलाश करते हुये पुलिस टीम द्वारा देहरादून परेड ग्राउंड से संदिग्ध वाहन चालक शेर सिंह पुत्र गौर चंद निवासी ग्राम भडकोट, तहसील डुंडा, जिला उत्तरकाशी को दबिश देते हुये 18 घण्टे के अन्दर दिनांक 22.10.2023 को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से वाहन को कब्जे मे लेकर सीज किया गया।

पूछताछ मे अभियुक्त द्वाराबताया गया कि दिनांक 21.10.2023 की रात्रि के समय वह उक्त वाहन से मातली से अपने कमरे सैंज (घटनास्थल के पास) की ओर आ रहा था कि उसके वाहन की स्कूटी से टक्कर हो गयी, जिससे वह डर गया तथा वाहन को पोखू देवता मंदिर के पास से खंरवा जाने वाली रोड़ पर ले कर चला गया।

बाद मे वह वाहन को कमरे मे लेकर आया तथा सुबह वह वाहन को ठीक करवाने के लिए देहरादून चला गया था।

Related posts

फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव, की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के रेड रिबन क्लब द्वारा एड्स, कोविड-19 एवं रक्तसमूह से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नों पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन ।

khabargangakinareki

183वां नैनीताल का जन्मदिन सर्वधर्म प्रार्थना के साथ धूमधाम से मनाया गया।

khabargangakinareki

सुमित हदयेश के नेतृत्व में हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश भट्ट ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली।

khabargangakinareki

Leave a Comment