Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवर

हंस फाउंडेशन ने विभिन्न विभागों के साथ मिलकर लगाइए दो सौ फलदार वृक्ष

*हंस फाउंडेशन ने विभिन्न विभागों के साथ मिलकर लगाइए दो सो फलदार वृक्ष।

हरेला पर्व के अवसर पर प्रताप नगर में हरेला उत्सव के शुभ अवसर पर द हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना व वन रेंज कार्यालय लम्बगांव ,तहसील प्रताप नगर, ब्लाक कार्यालय प्रताप नगर, विधिक विभाग प्रताप नगर ,राजकीय इंटर कालेज प्रतापनगर के समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओं द्वारा हरेला महोत्सव कार्यक्रम संयुक्त रुप से मनाया गया जिसके अन्तर्गत 200 फलदार पौध का वृक्षारोपण किया गया ।

इन पौध में काफल, अंगा, देवदार,भमुर इत्यदि शामिल थे।

इस अवसर पर तहसीलदार राज कुमार शर्मा नायब तहसीलदार चन्द्र मोहन पाण्डेय डिप्टी रेंजर कांशीराम थपलियाल ब्लाक समन्वयक द हंस फाउंडेशन मुकेश कुमार ने कहा कि हम सबको प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निरवाहन करते हुए इस समय ज्यादा से ज्यादा वृक्षों का रोपण करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इससे प्राकृतिक वातावरण संतुलित किया जा सकेगा इसके साथ ही कहा कि फलदार वृक्ष और चौड़ी पत्तियों की बच्चों को लगाकर भविष्य में होने वाले पानी की कमी को भी पूरा किया जा सकता है ।

इस अवसर पर दिनेश सिंह रॉवत, केदार सिंह, बेताल सिंह, महावीर वन दरोगा रघुवीर रावत ,रविन्द्र चमोली मोहित सैनी वन सरपंच रूसना देवी इन्द्र सिंह सोहन सिंह शाहिद विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related posts

ब्रेकिंग:-केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अधिकारियों से ली बरसात के सम्बंध में जानकारी।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-वाटर स्पोर्टस एडवेंचर में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय क्याकिंग एण्ड कैनोइंग स्प्रिंट महिला एवं पुरुष का 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का समापन।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा आयोजित खण्ड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता में प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग।

khabargangakinareki

Leave a Comment