Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादून

वाहन दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए शहर के आन्तरिक मार्गाे में सुरक्षात्मक कार्यों हेतु अनटाईड फण्ड से 23 लाख 18 हजार रूपये की धनराशि की गई आंवटित।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा विगत दिनों जनपद मुख्यालय शहर क्षेत्रान्तर्गत हुई वाहन दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए शहर के आन्तरिक मार्गाे में सुरक्षात्मक कार्यों हेतु अनटाईड फण्ड से 23 लाख 18 हजार रूपये की धनराशि आंवटित की गयी है।

जिलाधिकारी ने जनपद टिहरी गढ़वाल के नई टिहरी शहर क्षेत्रान्तर्गत विगत दिनों हुई वाहन दुर्घटनाओं के संबंध में नगरवासियों की मांग को दृष्टिगत रखते हुये शहर के आन्तरिक मार्गाे में सुरक्षात्मक कार्यों हेतु अनटाईड फण्ड से 23 लाख 18 हजार रूपये की धनराशि आंवटित की गयी है।

इस धनराशि से शहर में स्थित विद्यालयों/अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अप्रिय घटनाओं को रोकने हेतु शहर के आन्तरिक मार्गाे में Traffic Calming Measures (Speed Breaker इत्यादि) लगाने के कार्य किये जायेंगे।

उक्त कार्यों हेतु अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो.नि.वि. नई टिहरी को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को तत्काल शहर के आन्तरिक सडकों पर मानकों के अनुरूप सुरक्षात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

Related posts

निवेश पर चर्चा के लिए CM Dhami और राज्यपाल Gurmeet Singh पतंजलि का दौरा करेंगे, सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर की अटकलें

khabargangakinareki

विभिन्न योजनाओं में सब्सिडी दिये जाने का उद्देश्य स्थानीय लोगों को लाभ पहुंचाना है-अध्यक्ष, उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग।

Anupam Kher ने Uttarakhand की फिल्म-अनुकूल नीतियों की सराहना की, उनका लक्ष्य इस क्षेत्र में अपनी नई फिल्म की 90% शूटिंग की योजना के साथ

khabargangakinareki

Leave a Comment