Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकविशेष कवरस्टोरी

इस रा.प्रा.वि. में कार्यरत सहायक अध्यापक को विभागीय कार्यों में लापरवाही, उदासीनता, छात्रहित एवं उनकी सुरक्षा के प्रतिकूल आचरण करने पर किया गया निलम्बित।

‘रा.प्रा.वि. घण्डियालगांव में कार्यरत स.अ. जयवीर सिंह को विभागीय कार्यों में लापरवाही, उदासीनता, छात्रहित एवं उनकी सुरक्षा के प्रतिकूल आचरण करने पर किया गया निलम्बित।‘‘

‘‘जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का लिया तुरन्त संज्ञान, संबंधित अध्यापक को किया गया निलम्बित।‘‘

दिनांक 28 अक्टूबर, 2024 को दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित ‘‘प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका बांटकर स्कूल से नदारद हो गए गुरूजी‘‘ खबर पर जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) टिहरी को तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) वी.के. ढौंडियाल ने बताया कि बीईओ प्रतापनगर की आख्यानुसार रा.प्रा.वि. घण्डियालगांव में कार्यरत स.अ. जयवीर सिंह के द्वारा 26 अक्टूबर 2024 को विद्यालय में छात्रों को अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र वितरित कर बिना विद्यालय संचालन की व्यवस्था किये विद्यालय छोड़कर चले गये, जबकि विद्यालय का दूसरा स.अ. अवकाश पर थे, जिसके कारण छात्र/छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा सम्पन्न करवाने में व्यवधान उत्पन्न हुआ तथा छात्रों को असुरक्षित अवस्था में छोड़ा गया। इस सम्बन्ध में अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबन्धन समिति द्वारा शिकायत की गयी जिसका वीडियों भी शोशल मीडिया में वायरल हुआ है।

उन्होंने बताया कि जनपद टिहरी के विकास खण्ड प्रतापनगर क्षेत्रान्तर्गत रा.प्रा.वि. घण्डियालगांव के स.अ. जयवीर सिंह को विभागीय कार्यों में लापरवाही, उदासीनता, छात्रहित एवं उनकी सुरक्षा के प्रतिकूल आचरण करने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय थौलधार में सम्बद्ध किया गया है।

Related posts

Uttarakhand: समिति की सिफारिशों पर आधारित, सरकार तैयार करेगी मजबूत भूमि कानून का मसौदा

khabargangakinareki

Kainchi Dham के भक्तों के लिए यातायात समस्याओं को कम करने के लिए bypass निर्माण के लिए ₹12.14 करोड़ स्वीकृत

khabargangakinareki

मुख्य विकास अधिकारी, टिहरी गढ़वाल ने किया राजकीय आलू प्रक्षेत्र धनोल्टी, टिहरी गढ़वाल का निरीक्षण , यह संचालित है उद्यान विभाग द्वारा।

khabargangakinareki

Leave a Comment