Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअपराधआकस्मिक समाचारउत्तराखंडचमोलीविशेष कवरस्टोरी

इस धाम में श्रद्धालुओं व यात्रियों का ध्यान भटका कर टप्पेबाजी की घटनाएं कारित कर सामान चोरी करने वाले कुख्यात अंतर्राजीय “पुष्पा गैंग” के 08 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

श्री बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं व यात्रियों का ध्यान भटका कर टप्पेबाजी की घटनाएं कारित कर सामान चोरी करने वाले कुख्यात अंतर्राजीय “पुष्पा गैंग” के 08 सदस्यों को चमोली पुलिस ने किया गिरफ्तार

2 लाख 55 हजार रूपये की नगदी बरामद।

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु चारों धाम के दर्शन करने के लिए पहुँच रहे हैं। काफी संख्या में श्रद्धालुओं के चार धाम यात्रा में आने के दृष्टिगत इस दौरान टप्पेबाजी गिरोहो के भी सक्रिय होने की संभावना रहती है,जो कि चार धाम यात्रा में आए श्रद्धालुओं/यात्रियों के स्नान करते समय उनका ध्यान भटका कर सामान चोरी कर लेते हैं।

एसपी चमोली सर्वेश पंवार महोदय द्वारा की जा रही मॉनिटरिंग के बीच चारधाम यात्रा के दौरान श्री बद्रीनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा एवं उनके जानमाल की रक्षा के लिए चमोली पुलिस लगातार धरातल पर काम कर रही है।

इसी क्रम में श्री बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सामान चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के भीड़ में सम्मिलित होकर टप्पेबाजी करने वाले गैंग की उपस्थिति श्री बद्रीनाथ धाम में होने की गोपनीय सूचना थाना श्री बद्रीनाथ पुलिस को प्राप्त हुई थी जिसके क्रम में थाना पुलिस द्वारा सादे कपड़ों में आम यात्री बनकर व सर्विलांस की तकनीकी सहायता से दिनांक 05/05/2025 को शातिर अंतर्राजीय “पुष्पा गैंग” के 08 सदस्यों को पड़ा पंचायत पार्किंग आस्था पथ रोड़ बद्रीनाथ से गिरफ्तार किया गया । जिनके विरुद्ध थाना श्री बद्रीनाथ पर मु0अ0सं0 02/2025 धारा 303(2)/317(2), 112 बीएनएस पंजीकृत किया गया।

अपराध का तरीका-

पुष्पा गैंग सुबह दर्शन के लिए लगी भारी भीड़ में घुसकर लोगों को धक्का देते हुए उनकी जेबें टटोलते और पॉकेट मारियां करते थे। इस गिरोह के सभी सदस्य हवाई और रेल मार्ग से आंध्र प्रदेश से पहुंचे थे। गैंग का लीडर कृष्णा छेदाजा नामक व्यक्ति करता था।

बरामद माल- 2 लाख 55 हजार रूपये नगदी, 8 मोबाइल फोन व 08 पर्स

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अपने सामान को हमेशा निगरानी में रखें और संदिग्ध गतिविधियों के प्रति सतर्क रहें। पुलिस भी लगातार गश्त बढ़ा कर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1- कृष्णा छेदाजा पुत्र वेकेटेश्वर निवासी 13 / 12 बी पट्टाविरामुला कालोनी थाना मंगलगिरी जिला गुंटूर आन्ध्र प्रदेश उम्र 50 वर्ष

2- छेदाला कुष्णा पुत्र रमुलू निवासी म0न0 2-106 निकट रेलवे पुल ताडापली गुटूर आन्ध्र प्रदेश

3-टेमरालारामाराव पुत्र श्रीनिवास राव निवासी 10-19 नामे बहमणा स्ट्रीट ताडापल्ली आन्ध्रप्रदेश 4- खानागाला गोपी पुत्र नागेश्वर राव निवासी आन्ध्र प्रदेश

5–गुजी नागराज पुत्र कोटेश्वर राव निवासी आन्ध्र प्रदेश

6- रंगाराव पुत्र अंजेय नि० आन्ध्र प्रदेश

7- उमा महेश्वरम पुत्र सुव्वा राव नि० आन्ध्र प्रदेश

8–मंणिकान्ता पुत्र नरसिम्हा राव निवासी आन्ध्र प्रदेश

पुलिस टीम-

1- उ0नि0 नवनीत भंडारी ( थानाध्यक्ष श्री बद्रीनाथ), 2- उ0नि0 सम्पूर्णानन्द जुयाल ( थाना श्री बद्रीनाथ),3- उ0नि0 मनोज भट्ट ( थाना श्री बद्रीनाथ), 4- उ0नि0 दिनेश रावत ( थाना श्री बद्रीनाथ), 5-उ0नि0 बिपिन खंडूरी ( थाना श्री बद्रीनाथ)6- हे0कां0 लक्ष्मण नेगी ( थाना श्री बद्रीनाथ) 7- हे0कां0 दीप प्रकाश (एसओजी) 8- हे0कां किरण कुमार (एसओजी) 9- म0अ0उ0नि0 हेमंती मेहता ( थाना श्री बद्रीनाथ),10- म0कां0 विमला भंडारी( थाना श्री बद्रीनाथ) 11- कां0 चंदन नगरकोटी ( थाना श्री बद्रीनाथ), 12- कां0 नरेश( थाना श्री बद्रीनाथ)13- कां विकास( थाना श्री बद्रीनाथ),14- कां कैलाश( थाना श्री बद्रीनाथ) 15-कां0 सरदार( थाना श्री बद्रीनाथ)16- कां आदर्श (थाना श्री बद्रीनाथ) 17- कां0 राजेन्द्र रावत ( तकनीकी सहायता)

चोरी का खुलासा कर टप्पेबाजों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये एसपी चमोली महोदय द्वारा टीम को उत्साहवर्धन हेतु 5000 रु0 नगद पारितोषिक दिये जाने की घोषणा की गयी है।

Related posts

PWD Srinagar ने Singtali में गंगा पर Garhwal Arch Bridge की योजना शुरू की है, जिसका लक्ष्य Dehradun से Ramnagar की दूरी कम करना और पर्यटन को बढ़ावा

khabargangakinareki

एम्स ऋषिकेश में आयोजित तीसरा कॉक्रेन इंडिया कॉन्क्लेव के तहत राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर से जुटे चिकित्सा विज्ञानियों,अनुसंधानकर्ताओं, चिकित्सकों ने विभिन्न सत्रों के माध्यम से सार्वजनिक स्वास्थ्य, चिकित्सा मूल्यों व गुणवत्ता के साथ जनस्वास्थ्य की देखभाल पर किया मंथन।

khabargangakinareki

Gujarat Board 12th Result 2024: जारी हुआ गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, gseb.org पर देखें अपना रिजल्ट

khabar1239

Leave a Comment