Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

नव गठित जिला पंचायत बैठक में सड़क, विद्यालय, अस्पताल व आवारा पशु की समस्याएं रहे प्रमुख मुद्दे।

स्थान। नैनीताल।

नव गठित जिला पंचायत बैठक में सड़क, विद्यालय, अस्पताल व आवारा पशु की समस्याएं रहीं प्रमुख मुद्दे।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल, सरोवर नगरी नैनीताल नवगठित जिला पंचायत की प्रथम बैठक आज राज्य अतिथि गृह नैनीताल में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा देवी दरम्वाल ने की अध्यक्षता में हुई। जिसमें तमाम सदस्यों ने सड़क, विद्यालय, अस्पताल, आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाये जाने मुद्दे उठाये गए।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने जनपद में चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारियों ने परिचय देते हुए अपने-अपने विभाग की योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी सदस्यों को दी। साथ ही, नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों द्वारा मानसून काल में क्षतिग्रस्त सार्वजनिक परिसंपत्तियों, पेयजल लाइन, सड़क मार्ग, ओद्यानिक एवं कृषि को हुए नुकसान का मुआवाजा दिलाए जाने की बात सदन में रखी उन्होंने मुख्य रूप से सड़क मार्ग को गड्ढा मुक्त किए जाने, क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों की मरम्मत किए जाने, जिला विकास प्राधिकरण में सामिल किए गए नए गांवों हो प्राधिकरण क्षेत्र से हटाने, ग्रामीण क्षेत्रों व कसबों से नियमित कूड़ा उठाए जाने, क्षतिग्रस्त सिंचाई गूलों की मरम्मत किए जाने की मांग प्रमुखता से रखी इसके साथ ही कुछ सदस्यों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं ठीक कराए जाने और 108 एम्बुलेंस वाहन की व्यवस्था के अतिरिक्त चिकित्सालयों में मेडिकल स्टाफ की तैनाती किए जाने व आवारा पशुओं की समस्या के समाधान हेतु गौ सदन बनाए जाने की भी मांग व समस्या रखी गई।

इससे पूर्व बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत दीपा दरमवाल द्वारा जिला पंचायत के नव नियुक्त तीन सदस्यों जो शपथ लेने से छूट गए थे उन्हें सदस्य की शपथ दिलाई।

बैठक में उपाध्यक्ष जिला पंचायत देवकी देवी, सभी जिला पंचायत सदस्य, उप जिलाधिकारी विपिन पंत, एपीडी चंदा फरत्याल एवं सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत महेश कुमार द्वारा लिया गया।

Related posts

ब्रेकिंगः-प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने दिये 4 मंजिला मकान ध्वस्तीकरण के निर्देश।

khabargangakinareki

Adani-Ambani: इन्वेस्टर्स सम्मेलन के लिए Dehradun में देश के शीर्ष उद्यमियों के लिए व्यवस्थित हो रही है शानदार luxury cars

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मनाया सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत।

khabargangakinareki

Leave a Comment