Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकविशेष कवरस्टोरी

जनपद में खाद्य विभाग द्वारा सत्यापन कार्य गतिमान” “06 सितम्बर तक अपात्र राशन कार्ड समर्पित करें – जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल।

जनपद में खाद्य विभाग द्वारा सत्यापन कार्य गतिमान”

“06 सितम्बर तक अपात्र राशन कार्ड समर्पित करें – जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल”

“मुनि की रेती एवं तपोवन में राशन कार्ड सत्यापन कार्य प्रारंभ”

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा जनपद के ऐसे समस्त राशन कार्ड धारकों, जो किसी कारणवश अब राशन कार्ड हेतु अपात्र हो गए हैं, से अपील की है कि वे दिनांक 06 सितम्बर, 2025 तक अपने राशन कार्ड संबंधित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में अनिवार्य रूप से समर्पित करें।

इसी के साथ ही जनपद के विभिन्न नगरीय क्षेत्रों में राशन कार्ड सत्यापन कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।

जिसके तहत मुनि की रेती एवं तपोवन क्षेत्र में राशन कार्ड सत्यापन कार्य शुरू किया गया है।

सत्यापन हेतु गठित टीम में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, नगर निकाय एवं राजस्व विभाग के सदस्य सम्मिलित हैं।

इस आशय की जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल ने दी और बताया कि वर्तमान में जनपद टिहरी गढ़वाल के मुनि की रेती, ढालवाला एवं तपोवन क्षेत्र में सत्यापन कार्य संपन्न किया जा रहा है।

Related posts

ब्रेकिंग:-लड़ाई- झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर कुल 03 लोगों को किया गया गिरफ्तार ।

khabargangakinareki

सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में हेल्थकेयर, फार्मा, एनर्जी सेक्टर से जुड़े विभिन्न उद्योग समूहों के साथ ₹10150 करोड़ से अधिक के एमओयू।

khabargangakinareki

अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल में जिलाधिकारी के दिशा-निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से ‘‘टी-4‘‘ रणनीति लाने लगी रंग।

khabargangakinareki

Leave a Comment