Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

सरदार @150 कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सीडीओ टिहरी ने ली बैठक” “31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटिः डाइजर चौक से सांई चौक बौराड़ी तक।

“सरदार @150 कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सीडीओ टिहरी ने ली बैठक”

“31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटिः डाइजर चौक से सांई चौक बौराड़ी तक”

आज मंगलवार को विकास भवन सभागार नई टिहरी में
सरदार @150 कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। सीडीओ ने सभी संबंधित अधिकारियों को आयोजन को लेकर सौंपे गए दायित्वों को पूर्ण निष्ठा के साथ संपादित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि उक्त अवसर पर निर्धारित कार्यक्रमानुसार 31 अक्टूबर, 2025 को प्रातः जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में सरदार बल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए जायेंगे। इसके साथ ही रन फॉर यूनिटी का आयोजन डाइजर चौक से सांई चौक बौराड़ी तक, आत्मनिर्भर भारत शपथ, नशामुक्ति शपथ एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रन फॉर यूनिटी हेतु चयनित रूट पर .सभी आवश्यक व्यवस्थाएं यथा ट्रैफिक व्यवस्था एवं पुलिस फोर्स, एम्बुलेंस एवं स्वास्थ्य व्यवस्था, पेयजल आदि करने के निर्देश दिए गए।

उक्त के साथ ही 31अक्टूबर को राजकीय स्नातकोतर महाविद्याल नई टिहरी एवं एस.आ.टी. परिसर बादशाहीथौल ने स्वास्थ्य शिविरों को आयोजन तथा प्रेस कान्फ्रेंस में मीडिया को आमंत्रित करने को कहा गया।

सीडीओ ने कहा कि 01 नवम्बर से 08 नवम्बर 2025 तक नगर पालिका परिषदों/नगर पंचायतों में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम किए जायेंगे।

08 नवम्बर को फिटनेस जागरूकता कार्यक्रम के तहत डोबरा चांठी में योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। 09 नवम्बर से 14 नवम्बर 2025 तक विद्यालयों में बाद-विवाद एवं निबन्ध आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। 11 नवम्बर को टिहरी में  एवं 15 नवम्बर को मुनिकीरेती में सरदार @150 कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य मार्गों से होते  पद यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में अपर जिला अधिकारी अवधेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्याम विजय, जिला युवा अधिकारी आशीष पंत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related posts

ब्रेकिंग:-एशिया ओसिएनिया रिसर्च आर्गेनाइजेशन ऑन जेनिटल इन्फेक्शन्स एंड नियोप्लेजिया (एओजीआईएन), इंडिया का 12वां राष्ट्रीय सम्मेलन, 2023 रविवार को विधिवत सम्पन्न।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-कुमाऊँ डी आई जी निवास के पास की दुकान में चोरों ने चोरी कर दुकान को किया आग के हवाले।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-त्यौहारी सीजन को देखते हुऐ खाद्द्य सुरक्षा विभाग ने जांच की तेज ।

khabargangakinareki

Leave a Comment