“एकीकृत अवस्थापना विकास परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित”
आज मंगलवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में एकीकृत अवस्थापना विकास परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की अद्यतन स्थिति के संबंध में जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी, मुनि की रेती नगर पालिका परिषद एवं तपोवन नगर पंचायत को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत होटल एवं होमस्टे में सीवर व्यवस्था एवं पेयजल आपूर्ति की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जल संस्थान एवं जल निगम को भी इस प्रक्रिया में सम्मिलित करने के निर्देश दिए, ताकि समन्वय के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
बैठक के दौरान अधिशासी अधिकारी, मुनि की रेती एवं अधिशासी अधिकारी, तपोवन द्वारा सभी शहरी स्थानीय निकायों (ULBs) के लिए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (SWM) उपकरणों की आवश्यकता बताई गई, साथ ही कैटल कैचर, स्प्रिंकलर, मोबाइल टॉयलेट, जेसीबी, कम्पैक्टर तथा स्मार्ट स्ट्रीट लाइट मैनेजमेंट सिस्टम आदि की मांग भी की गई।
बैठक में अधिशासी अधिकारी मुनि की रेती अंकिता जोशी, अधिशासी अधिकारी तपोवन अंजलि रावत, प्रोजेक्ट मैनेजर यूयूएसडीए जतिन सिंह, टीम लीडर विनय कुमार, जीआईएस एक्सपर्ट अंकित सिंह सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
