Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsटिहरी गढ़वाल

ब्रेकिंग:-नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर द्वारा वार्ड संख्या 06 बखरियाणा (पुलिस लाइन)को घोषित किया आत्मनिर्भर

रिपोर्ट:- हिमांशु जोशी

*नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर द्वारा वार्ड संख्या 06 बखरियाणा (पुलिस लाइन)को घोषित किया आत्मनिर्भर*
नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत Citizen Engagement के Indicator संख्या- 06 (50 makas)के अनुसार नगर क्षेत्र वार्ड नंबर 06 को आत्मनिर्भर घोषित किया गया, जिस हेतु क्षेत्र के निवासियो को पालिका द्वारा निरन्तर कूड़े को अलग-अलग सूखा एवं गीला दिए जाने हेतु जागरूक किया जा रहा था तथा साथ ही उनके वार्ड का *गीला कूड़ा* वार्ड के भीतर ही निस्तारित किये जाने हेत जागरूक किया गया। पालिका द्वारा उक्त कार्य हेतु वार्ड में गीले/जैविक कूड़े के प्रसंस्करण हेतु वार्ड नंबर 6 में ही पालिका द्वारा एक कम्पोस्ट पिट बनवाया गया है , तथा प्रत्येक दिन के गीले (जैविक) कूड़े को कोपोस्टिंग बिन (perforated HDPE bin) में बायोकल्चर के साथ कंपोस्ट बनाया जाता है , इस प्रक्रिया से वार्ड नंबर 06का संपूर्ण कूड़ा वार्ड में ही प्रसंस्करण कर दिया जाता है।

नगर पालिका द्वारा उक्त मॉडल के success उपरांत अन्य वार्डों में भी इस मॉडल पर कार्य किया जाएगा जिससे वार्डों का कूड़ा वार्ड में ही प्रसंस्कृत किया जा सके।

Related posts

ब्रेकिंगः-मास्टर प्लान की तैयारी को लेकर मण्डलायुक्त दीपक रावत ने ली अधिकारियों की बैठक।

khabargangakinareki

अपर सचिव लोक निर्माण विभाग एवं वन, उत्तराखण्ड शासन विनीत कुमार द्वारा गुरूवार को विकास खंड कीर्तिनगर के ग्राम पंचायत बागवान ग्राम और विकासखण्ड देवप्रयाग में यहाँ की गई चौपाल।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-टिहरी जनपद की नवनियुक्त महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत का जिला मुख्यालय पहुंचने पर कांग्रेस जनों ने किया जोरदार स्वागत।

khabargangakinareki

Leave a Comment