Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारविशेष कवर

ब्रेकिंग:-सोशियल एक्सलेरेशन संस्था व सांई संस्कार फाउंडेशन ने 250 से अधिक बच्चों को जी.आई.सी ढोलीगांव में बांटी पाठ्य सामग्री*

सोशियल एक्सलेरेशन संस्था व सांई संस्कार फाउंडेशन ने 250 से अधिक बच्चों को जी.आई.सी ढोलीगांव में बांटी पाठ्य सामग्री

रिपोर्ट:- चन्दन सिंह बिष्ट भीमताल /ओखलकांडा*

ओखलकांडा/ ढोलीगांव
सभी लोग अपने बच्चों को शिक्षित बनाकर भविष्य में शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में बड़ा आदमी बनना चाहते हैं लेकिन कई लोगों के सामने आर्थिक स्थिति बाधा बन जाती है ।
गरीबी के कारण उनके बच्चे पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं ऐसे ही बच्चों की मदद कर रहा है कालकाजी दिल्ली की सांई संस्कार फाउंडेशन और सोशियल एक्सलेरेशन संस्था ने राजकीय इंटर कॉलेज ढोलीगांव के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं को कॉपिया, स्टेशनरी,पेंसिल, रबड़, कटर बांटा।
संस्था की ओर से दी गई शिक्षण सामग्री हेतु संस्थाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने सांई संस्कार फाउंडेशन के अध्यक्ष कीर्ति मदान जी व तुषार मदान जी का आभार जताते हुए कहा कि बांटी गई सामग्री छात्र छात्राओं को प्रेरणा प्रदान करेगी।

विद्यालय के शिक्षक नरेश बिनवाल ने सांई संस्कार फाउंडेशन और सोशियल एक्सलेरेशन संस्था के पदाधिकारियों एवम् उपस्थित गणमान्य जनों का स्वागत किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेंद्र गिरी, समाजसेवी मदन सिंह बोरा, केशर सिंह चम्याल, कृष्णा आर्या, ममता आर्या,सुनीता, शंकर सिंह बोरा, संजीव कुमार सिंह, निर्मल जोशी, नरेंद्र राठौर, बी सी तिवारी, राहुल, तारादत्त वारियल, जगदीश जोशी, दिव्यांग सशक्तिकरण एसोसिएशन के चंपावत जिले के जिला अध्यक्ष हिम्मत सिंह सिंगवाल , एस एम सी अध्यक्ष बसन्त बल्लभ लोहनी,पी टी ए अध्यक्ष डुंगर सिंह नौलिया,आन सिंह फर्त्याल, ग्राम प्रधान कमल पांडे , ग्राम प्रधान श्रीमती विजेता बिष्ट ने सामग्री वितरण में सहयोग किया एवम कार्य की शोभा बढ़ाई कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक नरेश बिनवाल ने किया ।

Related posts

22 वर्षीया महिला जूझ रही थी मलाशय कैंसर की बीमारी से, रोबोटिक सर्जरी से यहां के चिकित्सकों ने किया मलाशय कैंसर का निदान।

khabargangakinareki

एम्स ऋषिकेश के जनरल मेडिसिन विभाग के मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रविकांत ने मधुमेह से ग्रसित रोगी के लिए दवाओं के इस्तेमाल में सावधानी बरतने की दी है सलाह।

khabargangakinareki

आपदा के कारण श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा सीतापुर में राहुल गांधी की अपील पर स्थगित:राकेश राणा।

khabargangakinareki

Leave a Comment