Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअपराधनैनीताल

ब्रेकिंग:-कुमाऊँ डी आई जी निवास के पास की दुकान में चोरों ने चोरी कर दुकान को किया आग के हवाले।

कुमाऊँ डी आई जी निवास के पास दीप्ति जोशी की दुकान में चोरों ने चोरी कर दुकान को किया आग के हवाले।

रिपोर्ट। ललित जोशी

सरोवर नगरी नैनीताल में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि डीआईजी आवास के पास दुकान में चोरी और आगजनी कर दुकान से करीब ₹50 हजार से अधिक का सामान और करीब ₹4000 की नगदी चुरा कर चोर नौ दो ग्यारह हो गए।
ये घटना अयार पाटा क्षेत्र में नैनी रिट्रीट होटल के पास हुई।
ये दुकान दीप्ति जोशी की है,उन्होंने आगामी पर्यटन सीजन के मद्देनजर दो-तीन दिन पहले ही करीब ₹50 हजार रुपये का सामान खरीद कर दुकान में रखा था ।
लेकिन चोरों के बुलंद हौसलों ने डीआईजी तक की चिंता नहीं की और उस दुकान से चोरी कर दुकान का ताला तोड़ दिया और वहां आग भी लगा दी।
नगर पालिका परिषद सभासद मनोज शाह जगाती ने डीआईजी आवास के पास इस तरह चोरी की घटना पर चिंता व्यक्त की है, उन्होंने कहा कि चोरों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं उन्हें ना तो पुलिस का खौफ है ना ही उन्हें खुद के पकड़े जाने का डर।
श्री जगाती ने कहा इससे पहले भी कई बार आयरपाटा स्थानों में चोरी की वारदात हुई है पर पुलिस प्रशासन अभी तक कोई भी जानकारी नहीं जुटा पाया। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।

Related posts

ब्रेकिंगः-गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवस पर सरोवर नगरी में निकाला गया नगर कीर्तन।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-छात्रसंघ चुनाव में आर्यन ग्रुप के यशवर्धन कोहली अध्यक्ष चुने गए, सचिव पद पर एनएसयूआई के सचिन पडियार निर्विरोध निर्वाचित।

khabargangakinareki

यहाँ पुलिस ने गांव-गांव में जाकर जानी सीनीयर सिटीजन की कुशलक्षेम।

khabargangakinareki

Leave a Comment