Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsराजनीतिक

उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राजस्थान सरकार की तरह उत्तराखंड में भी पुरानी पैंशन बहाली पर सरकार गंभीरता से विचार करेगी। केवल सती

सती ने प्रेसवार्ता कर किया बयान जारी।
रिपोर्ट:- गोविन्द रावत।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा पूर्व दर्ज़ा राज्य मंत्री एडवोकेट केवल सती ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राजस्थान सरकार की तरह उत्तराखंड में भी पुरानी पैंशन बहाली पर सरकार गंभीरता से विचार करेगी। सती ने कहा कि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बधाई के पात्र हैं ।

जिन्होंने दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाकर पुरानी पैंशन बहाली का महत्वपूर्ण निर्णय लिया और प्रदेश सरकारों को भी प्रेरित किया।
उन्होंने ये भी बताया कि इसमें केन्द्र सरकार के निर्णय की प्रतिक्षा नहीं करनी है बल्कि पुरानी पैंशन बहाली के निर्णय का अधिकार क्षेत्र राज्य सरकार का है।

सती ने कहा कि कर्मचारियों की पैंशन बन्द करने का निर्णय ही ग़लत था।

सती ने कहा कि जब राज्य सरकारें पुरानी पैंशन बहाली का निर्णय लेंगी तब केन्द्र सरकार पर भी दबाव बनेगा और केन्द्रीय कर्मचारियों को भी पुरानी पैंशन बहाली का लाभ मिलेगा।

Related posts

पर्यावरण दिवस के अवसर पर घनसाली यूथ क्लब ने एक प्रेरणादायक मुहिम की शुरुआत की — एक ऐसा प्रयास।

khabargangakinareki

यहां के रेजिडेंस डॉक्टरों ने बृहस्पतिवार की देर शाम समाप्त की हड़ताल । लम्बी वार्ता के बाद अस्पताल प्रशासन से ऐसी बनी सहमति।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:- यमकेश्वर विधानसभा में बीती रात को हुई अतिवृष्टि के चलते विभिन्न स्थानों पर हुए जान-माल नुकसान का जायजा लेने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आपदा प्रभावित क्षेत्र बैरागढ़ ग्राम सिंदुडी का किया दौरा।

khabargangakinareki

Leave a Comment