सती ने प्रेसवार्ता कर किया बयान जारी।
रिपोर्ट:- गोविन्द रावत।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा पूर्व दर्ज़ा राज्य मंत्री एडवोकेट केवल सती ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राजस्थान सरकार की तरह उत्तराखंड में भी पुरानी पैंशन बहाली पर सरकार गंभीरता से विचार करेगी। सती ने कहा कि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बधाई के पात्र हैं ।
जिन्होंने दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाकर पुरानी पैंशन बहाली का महत्वपूर्ण निर्णय लिया और प्रदेश सरकारों को भी प्रेरित किया।
उन्होंने ये भी बताया कि इसमें केन्द्र सरकार के निर्णय की प्रतिक्षा नहीं करनी है बल्कि पुरानी पैंशन बहाली के निर्णय का अधिकार क्षेत्र राज्य सरकार का है।
सती ने कहा कि कर्मचारियों की पैंशन बन्द करने का निर्णय ही ग़लत था।
सती ने कहा कि जब राज्य सरकारें पुरानी पैंशन बहाली का निर्णय लेंगी तब केन्द्र सरकार पर भी दबाव बनेगा और केन्द्रीय कर्मचारियों को भी पुरानी पैंशन बहाली का लाभ मिलेगा।