Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsटिहरी गढ़वालविशेष कवर

बड़ी खबर:-मनरेगा योजना में सामग्री का भुगतान न होने पर प्रधानों में रोष, जिला प्रधान संगठन ने सीडीओ, डीएम को सौंपा समस्याओं का ज्ञापन

टिहरी जनपद:- मनरेगा योजना में सामग्री का भुगतान न होने पर प्रधानों में रोष

जिला प्रधान संगठन ने सीडीओ,डीएम को सौंपा समस्याओं का ज्ञापन

प्रधान संगठन टिहरी के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने लंबे समय से मनरेगा सामग्री के भुगतान न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य विकास अधिकारी और डीएम को ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने सरकार से शीघ्र भुगतान की मांग की और कहा की कई ग्राम पंचायतों के अभी तक दो वर्षों से भी अधिक समयावधि बीतने के बाद भी भुगतान नहीं हो पाया है जिस कारण ग्राम पंचायतों के विकास का पहिया जाम होता नजर आ रहा है।

फर्मों के द्वारा ग्राम पंचायतों को अब सामग्री नहीं दिए जाने के कारण मनरेगा योजनाएं गांवों में दम तोड़ती नजर आ रही है। साथ ही पिछले दो माह से भी अधिक समय से मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान नहीं होने से इस बार गांवों में होली का त्योहार का रंग भी फीका ही रहा।

स्थिति यह है कि पंचायतों में अब मजदूर काम पर आने को भी तैयार नहीं है।
ऐसे में लगता है की ग्रामीण भारत की आर्थिकी की रीढ़ कही जाने वाली मनरेगा योजना दम तोड़ती नजर आ रही है। इस वर्ष की योजना में भी बड़ी कटौती की गई है।

अध्यक्ष राणा ने प्रधान संगठन के अन्य पदाधिकारियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल को ज्ञापन सौंपा कहा की इस संबंध में वे पीएमओ और ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार को शीघ्र पत्र प्रेषित करेंगे। कल दोपहर बाद हुई बैठक में प्रधान संगठन के गब्बर नेगी,संदीप रावत, दीवान सिंह पडियार,गंभीर पंवार, मुकेश रावत, देवचंद रमोला,सुरेश राणा,मोहन डोभाल,विकास जोशी, मुकेश, बुधीदास,मालती भंडारी,बीना नेगी, गीता देवी,नीलम देवी, बीरेंद्र अग्निहोत्री सहित कई ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Related posts

ब्रेकिंग:-कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डॉ० संदीप पाण्डे को मिला दक्षिण कोरिया के कोनकक (KONKUK) विश्वविद्यालय में महत्वपूर्ण पोस्टडॉक्टोरल पद।

khabargangakinareki

स्वास्थ्य क्षेत्र में मिसाल कायम कर रहीं महिला चिकित्सक – नारी शक्ति के लिए प्रेरणास्रोत हैं प्रो0 मीनू सिंह – अनुभव और योग्यता के आधार पर संभाल रहीं दो-दो संस्थानों की जिम्मेदारी

khabargangakinareki

ब्रेकिंगः- जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने शनिवार को यमुनोत्री पैदल मार्ग के साथ ही यमुनोत्री धाम यात्रा व्यवस्थाओ का किया निरीक्षण l

Leave a Comment