Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsटिहरी गढ़वालविशेष कवर

बड़ी खबर:-मनरेगा योजना में सामग्री का भुगतान न होने पर प्रधानों में रोष, जिला प्रधान संगठन ने सीडीओ, डीएम को सौंपा समस्याओं का ज्ञापन

टिहरी जनपद:- मनरेगा योजना में सामग्री का भुगतान न होने पर प्रधानों में रोष

जिला प्रधान संगठन ने सीडीओ,डीएम को सौंपा समस्याओं का ज्ञापन

प्रधान संगठन टिहरी के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने लंबे समय से मनरेगा सामग्री के भुगतान न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य विकास अधिकारी और डीएम को ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने सरकार से शीघ्र भुगतान की मांग की और कहा की कई ग्राम पंचायतों के अभी तक दो वर्षों से भी अधिक समयावधि बीतने के बाद भी भुगतान नहीं हो पाया है जिस कारण ग्राम पंचायतों के विकास का पहिया जाम होता नजर आ रहा है।

फर्मों के द्वारा ग्राम पंचायतों को अब सामग्री नहीं दिए जाने के कारण मनरेगा योजनाएं गांवों में दम तोड़ती नजर आ रही है। साथ ही पिछले दो माह से भी अधिक समय से मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान नहीं होने से इस बार गांवों में होली का त्योहार का रंग भी फीका ही रहा।

स्थिति यह है कि पंचायतों में अब मजदूर काम पर आने को भी तैयार नहीं है।
ऐसे में लगता है की ग्रामीण भारत की आर्थिकी की रीढ़ कही जाने वाली मनरेगा योजना दम तोड़ती नजर आ रही है। इस वर्ष की योजना में भी बड़ी कटौती की गई है।

अध्यक्ष राणा ने प्रधान संगठन के अन्य पदाधिकारियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल को ज्ञापन सौंपा कहा की इस संबंध में वे पीएमओ और ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार को शीघ्र पत्र प्रेषित करेंगे। कल दोपहर बाद हुई बैठक में प्रधान संगठन के गब्बर नेगी,संदीप रावत, दीवान सिंह पडियार,गंभीर पंवार, मुकेश रावत, देवचंद रमोला,सुरेश राणा,मोहन डोभाल,विकास जोशी, मुकेश, बुधीदास,मालती भंडारी,बीना नेगी, गीता देवी,नीलम देवी, बीरेंद्र अग्निहोत्री सहित कई ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Related posts

ब्रेकिंग:-राहुल गांधी के समर्थन में विश्व प्रसिद्ध खैट पर्वत पर चढ़े कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्त्ता,पूछे कई सवाल।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:- वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया ने युवा पत्रकारो को दी अहम् जिम्मेदारी।

khabargangakinareki

एम्स ऋषिकेश में विश्व स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्ताधान एवं रक्तकोष विभाग के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन।

khabargangakinareki

Leave a Comment