Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsनैनीताल

ब्रेकिंगः-नैनीताल वासी व पर्यटक अच्छे पानी के साथ साथ गंदा पानी पीने को मजबूर।

नैनीताल वासी व पर्यटक अच्छे पानी के साथ साथ गंदा पानी पीने को हैं मजबूर।

रिपोर्ट:- ललित जोशी

सरोवर नगरी नैनीताल के निवासियों व पर्यटकों को पीना पड़ रहा है अच्छे पानी के साथ सिविर का पानी यानी गन्दा पानी।
यहाँ बता दे सरोवर नगरी नैनीताल में अक्सर सिविर लाइन बन्द हो जाती है ।

जो कई दिनों तक खुलने का नाम नही लेती है। जिसका पूरा गन्दा पानी झील में जाता है।

वही पानी को नैनीताल निवासी व पर्यटक पीने को मजबूर होते हैं।

इधर नगर पालिका के सभासद मनोज जगाती ने कई बार अधिकारियों व कर्मचारियों से शिकायत की पर इन लोगों के कान में जू तक नही रेंगती है।

Related posts

लाल पानी ऋषिकेश में निर्माणधीन नगर निगम ऋषिकेश की टचिंग ग्राउंड का नगर आयुक्त ऋषिकेश द्वारा किया गया आकस्मिक निरीक्षण ।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-एम्स ऋषिकेश में एंडो वस्कुलर एओटिक रिकंस्ट्रक्शन तकनीक से उपचार की सुविधा हो गयी शुरू।

khabargangakinareki

जनता दरवार में मिली शिकायत । देर रात कुमाऊँ आयुक्त ने सीईएससी सेन्टर पर मारा छापा। मिले फर्जी दस्तावेज ।

khabargangakinareki

Leave a Comment