Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsनैनीताल

ब्रेकिंगः-नैनीताल वासी व पर्यटक अच्छे पानी के साथ साथ गंदा पानी पीने को मजबूर।

नैनीताल वासी व पर्यटक अच्छे पानी के साथ साथ गंदा पानी पीने को हैं मजबूर।

रिपोर्ट:- ललित जोशी

सरोवर नगरी नैनीताल के निवासियों व पर्यटकों को पीना पड़ रहा है अच्छे पानी के साथ सिविर का पानी यानी गन्दा पानी।
यहाँ बता दे सरोवर नगरी नैनीताल में अक्सर सिविर लाइन बन्द हो जाती है ।

जो कई दिनों तक खुलने का नाम नही लेती है। जिसका पूरा गन्दा पानी झील में जाता है।

वही पानी को नैनीताल निवासी व पर्यटक पीने को मजबूर होते हैं।

इधर नगर पालिका के सभासद मनोज जगाती ने कई बार अधिकारियों व कर्मचारियों से शिकायत की पर इन लोगों के कान में जू तक नही रेंगती है।

Related posts

ब्रेकिंग:-राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंजखेत में कभी भी गिर सकता है विद्यालय भवन, डर के साये में पढ़ रहे नौनिहाल।

khabargangakinareki

केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर वापसी में अपने परिजनों से बिछड़े बच्चों को चौकी भीमबली पुलिस कार्मिकों ने मिलवाया।

माँ नयना देवी का 139 वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा धूमधाम से।

khabargangakinareki

Leave a Comment