Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीविशेष कवर

लंबी आयु और योग के चलते प्रसिद्ध हुए योगगुरू पद्म श्री स्वामी शिवानंद इन दिनों है उत्तरकाशी प्रवास पर।जाने उनका संदेश।

लंबी आयु और योग के चलते प्रसिद्ध हुए योगगुरू पद्म श्री स्वामी शिवानंद इन दिनों उत्तरकाशी प्रवास पर हैं।

वहीं उन्होंने सेवा और जन-जागरूकता के अपने मिशन को यहॉं भी जारी रखा है।

रिपोर्ट:- रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी / उत्तरकाशी

स्वामी शिवानंद ने जिले में संचालित मतदाता जागरूता अभियान से जुड़ते हुए अपील जारी कर कहा कि देश के समग्र विकास एवं लोकतंत्र की मजबूती में प्रत्येक मतदाता की प्रत्यक्ष सहभागिता के लिए सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

वाराणसी के निवासी स्वामी शिवानंद उत्तरकाशी के अपने प्रवास पर सादगी से एक धर्मशाला में रह रहे हैं।

स्वामी शिवानंद ने बताया कि उनकी उम्र 127 वर्ष पूरी हो चुकी है। वर्ष 2022 में पद्मश्री से सम्मानित स्वामी शिवानंद सादा भोजन, संयमित जीवन शैली और नियमित योग को निरोगी काया और लंबी आयु का आधार बताते हैं।

स्वामी शिवानंद की लंबी आयु और योगदान के बारे में सुनकर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने पहॅुच रहे हैं।

मतदाता जागरूकता के लिए ‘स्वीप‘ अभियान से जुड़े स्काउट-गाईड्स के कार्यकर्ताओं ने स्वामी शिवानंद से अभियान के लिए समर्थन मांगा तो वह सहर्ष तैयार हो गए।

इसके लिए उन्होने बाकायदा रिकार्डेड एवं लिखित संदेश जारी कर लोगों से अपने मताधिकार करने का आग्रह किया है।

उन्होनें कहा कि देश व समाज के प्रति अपने नागरिक कर्तव्य का निर्वाह करने हेतु सभी मतदाता अपना वोट जरूर डालें।

उन्होंने लोगों से योग को अपनी दैनिक जीवनचर्या का अटूट हिस्सा बनाने का भी आग्रह किया है

Related posts

Uttarakhand: विश्व हिन्दू परिषद के खर्च पर 1500 भक्तों को विशेष ट्रेन से Ayodhya पहुंचाएगी, Shri Ram जन्मभूमि मंदिर की यात्रा के लिए

khabargangakinareki

Dehradun: CM Dhami ने भारत की ऐतिहासिक जीत के 52 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में Gandhi Park में 1971 के युद्ध नायकों को श्रद्धांजलि दी, जिसमें दिग्गज,

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास मची है होली की धूम।

khabargangakinareki

Leave a Comment