Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

भाजपा बालगंगा मण्डल ने किया युवा नेता प्रशांत जोशी का भाजपा में शामिल होने पर स्वागत।

भाजपा बालगंगा मण्डल ने किया युवा नेता प्रशांत जोशी का भाजपा में शामिल होने पर स्वागत।

बताते चले कि कुछ दिन पूर्व ही कई कांगेसी जिनमे बालगंगा कॉंग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष सूर्यप्रकाश रतूड़ी व युवा नेता प्रशांत जोशी सहित कई अन्य लोग भाजपा में शामिल हो गए थे।

जिससे यह तो साफ हो रहा है कि बालगंगा कांग्रेस कमिटी के नेतृत्व में कुछ ठीक नही चल रहा है।

इसी क्रम में पुनः गांव की ओर कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष कविता रानी,  जिला मंत्री रामकुमार कथैत ,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  गोविंद सिंह  प्रदेश उपाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ भाजपा, कार्यक्रम संयोजक हर्ष लाल जी , पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद सिंह राणा जी, विजय पहाड़ी जी, अनूप बिष्ट , आरती रतूड़ी , हरिभजन पवार, शैलेंद्र रतूड़ी , लक्ष्मण चौहान, दर्शन सिंह चमियाल, प्यारेलाल जोशी , सुंदर लाल पेटवाल इत्यादि लोगों ने प्रशांत जोशी का पार्टी का अंग वस्त्र व माला डालकर स्वागत किया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि  गोविंद सिंह रावत जी पार्टी कार्यकर्ताओ को संबोधित कर पुनः गांव की ओर विषय पर प्रकाश डाला ब मण्डल स्तरीय प्रवास की जानकारी प्रदान की , जिला मंत्री श्रीमान रामकुमार कथैत जी ने सरकार की योजनाओं को गांव गांव पहुंचने पर बल दिया ।

इस अवसर पर प्रशांत जोशी ने भाजपा के सभी वरिष्ठ जनों,  एवम समस्त मण्डल पदाधिकारियों का धन्यवाद किया व जिलाध्यक्ष श्रीमान राजेश नौटियाल जी, मननीय विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह जी, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान महेंद्र भट्ट जी, माननीय मुख्य मंत्री श्रीमान पुष्कर धामी जी , प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी , जेपी नड्डा का आभार जताया,
और भाजपा संगठन से कार्यकर्ता के रूप में जुड़कर खुशी व्यक्त की।

जहां एक तरफ भाजपा का कुनबा बढ़ रहा है वहीं बालगंगा कॉंग्रेस कमिटी के लिये यह बड़ा झटका है।

Related posts

लोन दिलाने के नाम पर फर्जी ऐजेन्ट बनकर लाखों रु० की धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के शातिर अभियुक्त को उत्तरकाशी पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार।

khabargangakinareki

Google Pixel 8A : AI फीचर्स वाला Google ने लांच किया सबसे सस्ता स्मार्टफोन, इसमें है 64MP कैमरा, यहाँ जानिए कितनी है कीमत

khabar1239

Uttarakhand लोक सेवा आयोग ने Dehradun में 78 केंद्रों पर समीक्षा अधिकारी परीक्षा आयोजित की; 10,506 अभ्यर्थी अनुपस्थित।

khabargangakinareki

Leave a Comment