Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरमनोरंजनराजनीतिकविशेष कवर

उत्तरकाशी जनपद में चलाया जा रहा है राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम*

सुभाष बडोनी/ उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी जनपद में चलाया जा रहा है राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम।
उत्तरकाशी जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अगुवाई में ‘‘राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत दिनांक 30 जनवरी 2024 से 13 फरवरी 2024 तक इस वर्ष की थीम ‘‘सुन्न चक्ता का है ज्ञान, कुष्ठ रोग की यही पहचान’’ पर आधारित वृह्द जागरूकता अभियान पूरे जनपद में चलाया जा रहा है।

उक्त पखवाड़े के तह्त आज अटल उत्कृष्ठ राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, उत्तरकाशी की छात्राओं द्वारा जनपद मुख्यालय के विभिन्न चौराहों पर रैली निकाली गयी एवं आम जनमानस को कुष्ठ उन्मूलन हेतु जागरूक किया गया।

रैली को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एन0एच0एम0 डॉ0 बीरेन्द्र पांगती एवं जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ0 कुलबीर राणा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

डॉ0 पांगती द्वारा जानकारी दी गई कि 30 जनवरी को कुष्ठ उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया गया एवं जनपद के सभी चिकित्सा इकाईयों में समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कुष्ठ रोगियों के प्रति भेदभाव की भावना समाप्त करने एवं कुष्ठ रोगियों को मुख्य धारा में लाने हेतु शपथ के माध्यम से संकल्प लिया गया।

उक्त पखवाड़े के दौरान छात्र-छात्राओं को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किये जाने एवं घर-घर तक कुष्ठ रोग के संबंध में संदेश पहुंचाने के लिए विभिन्न विद्यालयों में स्कूल क्विज का आयोजन किया गया एवं छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये गये।

रैली के अवसर पर हेल्थ एजुकेटर अरविंद कनौजिया, दृष्टिमितीज्ञ विनोद कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एन0एच0एम0, हरदेव राणा, जिला आई0ई0सी0 मैनेजर अनिल बिष्ट, विद्यालय की अध्यापिकाएं एवम अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

मेधावी छात्रों हेतु JEE main and JEE advanced की एक वर्ष की नि:शुल्क आवासीय कोचिंग प्रदान करने के लिए सुपर थर्टी Railtel akansha सुपर थर्टी के द्वारा रविवार को घनसाली में छात्रों के चयन हेतु एक लिखित परीक्षा का आयोजन ।

khabargangakinareki

ब्रेकिंगः-ग्राम थला मनराल में लगाया निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-केन्द्रीय पुस्तकालय एम्स ऋषिकेश के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार से शुरू।

khabargangakinareki

Leave a Comment