Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआध्यात्मिकनैनीताल

दीपक सिर्फ बाहर का अंधकार मिटा सकता है लेकिन भीतर का अंधेरा मिटाने के लिए गुरु ही जरूरी हैं ।। नमन कृष्ण महाराज

रिपोर्ट । ललित जोशी।

नैनीताल । नव साँस्कृतिक सत्संग समिति, शेर का डांडा द्वारा नैनीताल में आयोजित श्री मद भागवत के तृतीय दिवस की कथा में गुरु महिमा का विशेष उल्लेख रहा।

भागवत किंकर नमन कृष्ण जी महाराज ने कहा कि प्रकाश की अनुपस्थिति ही अंधेरा है और उस अंधेरे से बाहर लाने में सद गुरु की भूमिका बहुत बड़ी है, इसलिए किसी को अपना गुरु मानकर ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है।

जिस प्रकार सद गुरु मनुष्य को उत्कर्ष की तरह ले जाता है उसी प्रकार समाज को सही दिशा देकर व्यक्ति के विकास में गुरूओं की अद्वितीय भूमिका है।
उक्त जानकारी समिति के सदस्य डॉ हिमांशु पांडे जिला संवाददाता ललित जोशी कोे दी ।

डॉ पांडे ने बताया भागवत कथा में संगीत के मधुर स्वरों के साथ हृदय स्पर्शी बनाते हुए वृंदावन से आए संगीतकार विमल दास द्वारा वायलिन और बांसुरी में तथा तबले में छोटू शरण शर्मा के साथ हार्मोनियम एवं गायन में रवि शास्त्री द्वारा योगदान दिया जा रहा है। जबकि साउंड सिस्टम में देवेन्द्र भाई सहयोग कर रहे हैं।

दैनिक पूजन अर्चन में पंo बृजेश शास्त्री एवं गिरीश भट्ट के मार्गदर्शन में तृतीय दिवस पर दस यजमानों में खुशहाल रावत, पी सी पांडे, कंचन चंदोला, कैलाश जोशी, इन्दर सिंह रावत, ललित चंद्र पांडे, दीपक पांडे, ललित गोस्वामी, दिनेश पांडे, मोहन जोशी, विपिन चंद्र पंत द्वारा सपत्नीक योगदान दिया गया।

भागवत के भव्य एवं सफल आयोजन में लक्ष्मण सिंह रावत,शेखर जोशी, महावीर बिष्ट, दीपक जोशी, घनानंद भट्ट, उरवादत्त जोशी, गोरव जोशी, रजत पांडे, विपिन चंद्र पांडे, डॉo हिमांशु पांडे, विकास बड़ोला, गौरव, दिव्यांशु रावत बबलू,बीरेंद्र बीज्जी बिष्ट, राजेश पांडे आदि द्वारा स्वयं सेवक के रूप में योगदान दिया जा रहा है।
श्री मन नारायण , नारायण ,नारायण, नारायण ,लक्ष्मी नारायण नारायण, में सभी श्रद्धालु गाते हुए झूमते हुए नजर आए।

Related posts

बिग ब्रेकिंग:-विधायक निधि मामले में हाइकोर्ट ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को जारी किया नोटिस।

khabargangakinareki

ब्रेकिंगः-हल्द्वानी रेलवे भूमि पर काबिज 4365 अतिक्रमण तोड़ने के लिए जिला प्रशासन और रेलवे की हुई अहम बैठक ।

khabargangakinareki

14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में श्री राम भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम तक जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में ‘‘सांस्कृतिक उत्सव‘‘ के तहत जनपद के मंदिर परिसरों, घाटों, नगर निकायों, टूरिस्ट स्थलों, ग्रामीण बाजारों, सार्वजनिक स्थलों पर जन सहभागिता के साथ विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।

khabargangakinareki

Leave a Comment