Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsउत्तराखंडनैनीताल

सरोवर नगरी व उसके आसपास बारिश के साथ साथ हुई ओला वृष्टि । जन जीवन अस्त व्यस्त।

रिपोर्ट । ललित जोशी।

सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास अचानक मौसम के करवट बदल जाने से बारिश के साथ साथओला वृष्टि हुई ।
जिसके चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।

स्कूल से आने वाले नोनिहालों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
नालियों के बन्द हो जाने से सड़कें तलया बन गयी। गन्दा पानी झील में समा रहा है।
यहाँ बता दें सुबह से ही आसमान में कुछ धूप के साथ साथ बादल मंडरा रहे थे ।

लगभग तीन बजे के आसपास अचानक मौसम ने करवट बदल डाली और तेज हवाओं व बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश व ओलो की बौछार होने लग गयी।
पर्यटकों व स्थानीय लोगों ने होटल दुकानों, आदि में छुप कर शरण ली।

वही ओला वृष्टि होने से तापमान में भी भारी गिरावट आने लग गयी ।

Related posts

Nainital: रात्रि में चालाकी से धंस रहा है पूरा नैनीताल, यहाँ जानिए क्या है इसके कारण

khabar1239

फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव में क्विज प्रतियोगिता एवं टॉपिक प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन।

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को जनपद के विभिन्न मंदिरों में हनुमान चालीसा, रामचरितमानस, भजन कीर्तन, भंडारा आदि कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

khabargangakinareki

Leave a Comment