सभासद डंगवाल के नेतृत्व मे जल संस्थान का किया गया घेराव।
रामनगर मे लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण श्रेत्र मे पीने के पानी का संकट लगातार गहराता जा रहा है।
हर बार की तरह इस बार भी गर्मी अपनी चरम सीमा पर है। जिस कारण पम्पापुरी व भरतपुरी क्षेत्र मे पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है।
कई जगह पीने का पानी लाइन द्वारा पहुँच ही नहीं रहा तो कही जगह लाइन चोक की समस्या हो रही है।
क्षेत्रवासियो द्वारा सभासद भुवन सिंह डंगवाल को इस बारे मे सूचना प्राप्त होते ही सभासद द्वारा जल संस्थान से सम्पर्क कर आवश्यक कार्यवाही करवाई गयी परन्तु फिर भी समस्या से निजात नहीं पाया जा सका ।
अंततः क्षेत्रवासियो द्वारा पेयजल विभाग को चेताने हेतु,सभासद के साथ जल संस्थान विभाग के अधिकारियो का समस्या से जल्द राहत देने हेतु घेराव किया गया व अपना मांग पत्र दिया गया।
बातचीत मे सभासद भुवन सिंह डंगवाल ने बताया गया की पीने के पानी की समस्या पिछले 1 महीने से लगातार बनी हुई है। क्षेत्रवासियो द्वारा उनके पास लगतार शिकायत आ रही थी।
जिस पर त्वरित कार्यवाही कर उनके द्वारा विभाग के अधिकारियो को सूचित किया गया व साथ ही संज्ञान मे दिया गया। वही उन्होंने बताया आमडण्डा स्तिथ पानी की टेंकी की हालात बहुत जीर्ण शीर्ण हो चुकी है ।
जिस हेतु वर्ष 2019 से उनके द्वारा विभाग व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को लगातार अवगत भी कराया गया है। जनसमस्या को मद्देनज़र रख, जल संस्थान को पत्राचार भी किया गया। परन्तु विभाग अब तक नींद से नहीं जागा है व अपनें कार्य से बचता हुवा पाया गया है।
जिस कारण आज लाइन चोक होने व नलो से गंदे पानी आने की समस्या लगातार बनी हुई है।
आज प्रदर्शन मे लोगो द्वारा पानी की टेंकी के सुधारीकरण पर जोर दिया गया साथ ही चेताया गया यदि कार्य जल्द ना किया गया तो यह प्रदर्शन अगली बार जनआंदोलन मे किया जायेगा। आज घेराव प्रदर्शन मे सभासद भुवन डंगवाल, सभासद विमला आर्या, उषा पटवाल, कीर्ति श्रीवास्तव, प्रेमा अरोड़ा,विभा बिष्ट,सादर गुसाई,विक्की बुधोरी, मुकुल जोशी,हरीश ङडरियाल व आदि लोग मौजूद थे।