Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअल्मोड़ाउत्तराखंड

ब्रेकिंग:-तहसील मुख्यालय सल्ट में एसडीएम गौरव पाण्डे ने किया पौधरोपण, क्षेत्रवासियों को दी हरेला पर्व शुभकामनाएं।

तहसील मुख्यालय सल्ट में एसडीएम गौरव पाण्डे ने किया पौधरोपण, क्षेत्रवासियों को दी हरेला पर्व शुभकामनाएं।

रिपोर्ट- गोविंद रावत

सल्ट- सल्ट तहसील मुख्यालय में शनिवार को हरेला पर्व पर एसडीएम गौरव पाण्डे के नेतृत्व में तहसील परिसर पर विभिन्न प्रजातियों के छायादार, फलदार 80 पेड़ लगाये गये। एसडीएम सल्ट गौरव पाण्डे ने लोगो को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि लोगों को हरेला पर्व पर अघिक -अघिक वृक्षारोपण करना चाहिए।

साथ ही इस पावन पर्व पर हरियाली की प्रकृति व सुंदरता को बनाए रखने के लिए एक – एक पौघा लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण स्वच्छ रहता है।

इस मौके एसडीएम सल्ट गौरव पाण्डे, तहसीलदार सल्ट ललित मोहन तिवारी, रजिस्ट्रार कानूनगो अब्दुल हबीब , पेशकार जगदीश नेगी, नायक नाजिर विवेक कुमार, संतोष कुमार आदि तहसील, पीआरडी जवान मौजूद थे।

Related posts

ब्रेकिंग:-बिना लाईसेंस दुकान की आड़ में लोगों को शराब परोसने/ बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-सड़क पर पलटी यात्रियो की बस, एक की मौत, 30 घायल, घायलों को ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय लाया गया।

khabargangakinareki

नाबालिग किशोरी को बरगलाकर भगा ले जाने वालों को टिहरी पुलिस ने यहाँ से किया गिरफ्तार ।

khabargangakinareki

Leave a Comment