*ब्रह्मखाल में कल्याण शिविर का आयोजन, शिविर में पहुंचे क्षेत्रीय लोगों ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लिया लाभ।
:- सुभाष बडोनी उत्तरकाशी
बुधवार को जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड डुंडा के राजकीय इंटर कॉलेज गेवला ब्रह्मखाल में जिलाधिकारी श्री अभिषेक रूहेला के निर्देशों के क्रम में कल्याण शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर में विभिन्न समाज कल्याण, पंचायत राज, बाल विकास,श्रम विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत राज. ग्रामय विकास, डेरी विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, सहकारिता विभाग,विधुत विभाग,जल संस्थान, खाद्यान्न विभाग, आजीविका सहित अन्य विभाग उपस्थित रहे l
शिविर में वृद्धावस्था पेंशन विधवा, दिव्यांग, तिलु रौतेली, पारिवारिक लाभ, परित्यता, और किसान पेंशन योजना के अंतर्गत 54 आवेदन पत्र पर आवंटित किए गए 21 आवेदन पत्र जमा हुए राजस्व विभाग द्वारा 14 लोगों के आय प्रमाण पत्र जारी किए गए।
पंचायत राज विभाग द्वारा 31परिवार रजिस्टर की नकल जारी की गई तथा बाल विकास विभाग द्वारा 15 जन कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन आवंटित किए गए l
उद्योग विभाग द्वारा नेनो योजना मे 40 आवेदन पत्र,10 आवेदन पत्र पीएम स्वरोजगार के फार्म आवटित किये गए l
ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 21 बीपीएल प्रमाण पत्र तथा 14 श्रमिक प्रमाण पत्र जारी किये गये l
श्रम विभाग ने विभिन्न आजनाओं मे 111आवेदन पत्र वितरीत किये व उद्यान विभाग द्वारा सब्जी बीज वितरित किये गए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा 15 आधार पंजीयन किये गए l
चिकित्सा विभाग द्वारा 10 चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किए तथा 01 बूस्टर डोज लगायी गयी l
कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मान निधि के 03आवेदन पत्र प्राप्त किये गए l तथा अन्य संयत्र भी वितरण किये गए l
खाद्य आपूर्ति विभाग ने 05 राशन कार्ड संसोधन किये गए तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी दी l
इस अवसर विधायक प्रतिनिधि मनोज राणा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दुर्गेश सिलवाल, तहसीलदार प्रताप चौहान,
समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, गोपाल राणा, महाप्रबंधक, उद्योग सैली डोभाल, प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी कैलाश रमोला, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि,सत्येंद्र कुमांई सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद रही l