Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तरकाशीउत्तराखंड

ब्रेकिंग:-श्राद्ध पक्ष में अपने पित्रो को तर्पण देने के लिए कई श्रद्दालु पहुंचे गंगोत्री धाम.

श्राद्ध पक्ष में अपने पित्रो को तर्पण देने के लिए कई श्रद्दालु पहुंचे गंगोत्री धाम.

रिपोर्ट:-सुभाष बडोनी /उत्तरकाशी.

उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम में देश के कोने – कोने से आए श्रद्दालुओ ने आज सर्व श्राद के दिन अपने पित्रो का तर्पण ओर पिंड दान किया साथ ही मा गंगा से प्रार्थना की कि उनके पित्रो का उन पर अपना आश्रीवाद बनाए रखे।

गंगोत्री धाम में श्राद्ध पक्ष में अपने पित्रो को तर्पण देने के लिए कई श्रद्दालु गंगोत्री धाम पहुंचे. माँ गंगा गोमुख से निकल कर गंगोत्री धाम होते हुए गंगा सागर तक जाती हैं।

पित्रो को तर्पण देने के लिए माँ गंगा के जल को माना जाता हैं.इस जल के तर्पण से सारे पाप धूल जाते हैं।

पुराने कथाओ के अनुसार राजा भगीरथ ने अपने पित्रो को मुक्ति दिलाने के लिए माँ गंगा को पृथ्वी में लाने के लिए हजारो वर्षो तक तपस्या की, तब जा कर माँ गंगा राजा भगीरथ की तपस्या देख कर पृथ्वी पर आई, तब जा के राजा भगीरथ के पित्रो को मुक्ति प्रदान हुई।

हिन्दू संस्कृति के अनुसार अपने पित्रो को तर्पण देना एक अच्छा कार्य माना जाता हैं. माँ गंगा में पित्रो के तर्पण के बाद ही उनके पित्रो को मुक्ति व् दूसरा जन्म मिलता हैं.कहा जाता हैं माँ गंगा के जल से पित्रो को मुक्ति मिलती हैं।

 

Related posts

केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 3.5 लाख करोड़ रुपये के MoU पर हस्ताक्षर किए जाने पर Uttarakhand राज्य प्रशासन की

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-स्वास्थ्य मन्त्रालय के निर्देशानुसार डीजीआर (डायरेक्टर जनरल रीसेटेलमेन्ट ) की उत्तराखंड में अधिकृत एजेंसी उपनल को एम्स मे सिक्योरिटी सर्विस देने का टेण्डर दिया गया है।

khabargangakinareki

Uttarakhand ने PRD सैनिकों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 60 करने की योजना बनाई है, अन्य लाभों और अवकाश प्रावधानों को शामिल करने के लिए सेवा

khabargangakinareki

Leave a Comment