Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तरकाशीउत्तराखंड

ब्रेकिंग:-श्राद्ध पक्ष में अपने पित्रो को तर्पण देने के लिए कई श्रद्दालु पहुंचे गंगोत्री धाम.

श्राद्ध पक्ष में अपने पित्रो को तर्पण देने के लिए कई श्रद्दालु पहुंचे गंगोत्री धाम.

रिपोर्ट:-सुभाष बडोनी /उत्तरकाशी.

उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम में देश के कोने – कोने से आए श्रद्दालुओ ने आज सर्व श्राद के दिन अपने पित्रो का तर्पण ओर पिंड दान किया साथ ही मा गंगा से प्रार्थना की कि उनके पित्रो का उन पर अपना आश्रीवाद बनाए रखे।

गंगोत्री धाम में श्राद्ध पक्ष में अपने पित्रो को तर्पण देने के लिए कई श्रद्दालु गंगोत्री धाम पहुंचे. माँ गंगा गोमुख से निकल कर गंगोत्री धाम होते हुए गंगा सागर तक जाती हैं।

पित्रो को तर्पण देने के लिए माँ गंगा के जल को माना जाता हैं.इस जल के तर्पण से सारे पाप धूल जाते हैं।

पुराने कथाओ के अनुसार राजा भगीरथ ने अपने पित्रो को मुक्ति दिलाने के लिए माँ गंगा को पृथ्वी में लाने के लिए हजारो वर्षो तक तपस्या की, तब जा कर माँ गंगा राजा भगीरथ की तपस्या देख कर पृथ्वी पर आई, तब जा के राजा भगीरथ के पित्रो को मुक्ति प्रदान हुई।

हिन्दू संस्कृति के अनुसार अपने पित्रो को तर्पण देना एक अच्छा कार्य माना जाता हैं. माँ गंगा में पित्रो के तर्पण के बाद ही उनके पित्रो को मुक्ति व् दूसरा जन्म मिलता हैं.कहा जाता हैं माँ गंगा के जल से पित्रो को मुक्ति मिलती हैं।

 

Related posts

ब्रेकिंग:-मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में देहरादून में स्थित दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर की सामान्य निकाय की द्वितीय बैठक।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:- कोरोना ने फिर पैर फैलाए 5 दर्जन से अधिक लोगों में हुई पुष्टि

khabargangakinareki

सल्ट विधायक महेश जीना ने मानिला मन्दिर में पूजा अर्चना, कार्यकर्ता के साथ समीक्षा बैठक

khabargangakinareki

Leave a Comment