Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीताल

ब्रेकिंग:-सरोवर नगरी समेत तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में भी रामलीला मंचन की मची है धूम।

ग्रामीण क्षेत्र बेतालघाट में भी रामलीला की धूम ।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी समेत तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में भी रामलीला मंचन की धूम मची हुई है।

सरोवर नगरी नैनीताल से लगभग 50 किलोमीटर दूर जनपद नैनीताल के बेतालघाट श्री रामलीला मंच द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में भी श्रीरामलीला का दौर जारी है।

यहाँ जब श्री राम ने शिव शंकर भगवान का पुराना धनुष तोड़ कर जनक राजा का संकोच दूर किया और माता सीता रानी से विवाह किया तो सीता माता अपने माता पिता से ससुराल को जाते हुए ऐसे बिलख रही है कि जैसे हमेशा के लिए कोई कन्या अपने माता पिता को छोड़कर जा रही हो।

वहां रामलीला देख रहे लोगों के भी आँशु छलक पड़े।

रामलीला मंच के सचिव तारा सिंह भंडारी ने बताया श्री रामलीला मंच बेतालघाट को पूरे 22 वर्ष हो गये हैं।

दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से लोग रामलीला देखने के लिए आते हैं। जबकि सीमित साधनों के चलते रामलीला का मंचन किया जाता है।

जिससे हमारी ग्रामीण क्षेत्रों की जनता रामलीला देखने के लिए दूर दराज न जा सके।

Related posts

15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को लगाया जायेगा कोविड़ टीकाकरण । धीराज गर्ब्याल।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-काॅर्बेट जिप्सी चालकों के घरने को समर्थन देने रामनगर पहुंचे कांग्रेस वरिष्ठ नेता,प्रदेश महासचिव कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ घनानंद शर्मा

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-जागेश्वर विधायक मोहन सिंह महरा ने चौनडूंगरी, दसोला बडियार में ग्रामीणों की समस्या सुनी

khabargangakinareki

Leave a Comment