ग्रामीण क्षेत्र बेतालघाट में भी रामलीला की धूम ।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी समेत तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में भी रामलीला मंचन की धूम मची हुई है।
सरोवर नगरी नैनीताल से लगभग 50 किलोमीटर दूर जनपद नैनीताल के बेतालघाट श्री रामलीला मंच द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में भी श्रीरामलीला का दौर जारी है।
यहाँ जब श्री राम ने शिव शंकर भगवान का पुराना धनुष तोड़ कर जनक राजा का संकोच दूर किया और माता सीता रानी से विवाह किया तो सीता माता अपने माता पिता से ससुराल को जाते हुए ऐसे बिलख रही है कि जैसे हमेशा के लिए कोई कन्या अपने माता पिता को छोड़कर जा रही हो।
वहां रामलीला देख रहे लोगों के भी आँशु छलक पड़े।
रामलीला मंच के सचिव तारा सिंह भंडारी ने बताया श्री रामलीला मंच बेतालघाट को पूरे 22 वर्ष हो गये हैं।
दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से लोग रामलीला देखने के लिए आते हैं। जबकि सीमित साधनों के चलते रामलीला का मंचन किया जाता है।
जिससे हमारी ग्रामीण क्षेत्रों की जनता रामलीला देखने के लिए दूर दराज न जा सके।