स्थान। नैनीताल।
जलजीवन मिशन का स्थलीय निरीक्षण किया।
रिपोर्ट।ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर भीमताल ब्लाक के अलचौना ग्राम में जलजीवन मिशन का जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ 9 किलोमीटर पैदल चलकर स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासी मौके पर उपस्थित थे।
जलजीवन मिशन के अन्तर्गत बिछाई गई पाईप लाइनों का मानकों के अनुसार कार्य नही पाये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा अधिशासी अभियंता जलजीवन मिशन को कडी फटकार लगाते हुये कहा कार्य मानकों के अनुरूप किये जाएं।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा जनपद में समस्त जलजीवन मिशन के अन्तर्गत जो भी कार्य होंगे उपजिलाधिकारी समिति गठित कर सत्यापन करेंगे।
जिलाधिकारी ने जलजीवन मिशन के अन्तर्गत कार्यो में खामियां पायी जाने पर डा0 संदीप तिवारी को सम्बन्धित ठेकेदार का भुगतान रोकने के दिये निर्देश।