टिहरी सांसद और देव डोलियों की मौजूदगी में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस।
रिपोर्ट-सुभाष बडोनी उत्तरकाशी
जनपद उत्तरकाशी के स्थापना दिवस पर विकास मेला का शुभारंभ बड़े हर्षोउल्लास के साथ हुआ। डुंडा देवीधार स्थित रेणुका माता मंदिर प्रांगण में गुरुवार को देव डोलियों की मौजदगी में टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह और गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान 64वा जनपद स्थापना दिवस विकास मेला का विधिवत शुभारंभ किया।
यह मेला अगले 5दिन चलेगा जिसमे जनपद की संस्कृति के सभी रंग देखने को मिलेगा।
पहले दिन ग्रामीणों ने देव डोलियों और मन्दिर के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की।
मेले के पहले दिन लोकगायक सुरेंद्र राणा के भक्तिमय गानों पर ग्रामीण जमकर थिरके।
इस मौके पर टिहरी सांसद और गंगोत्री विधायक ने इस मौके पर सभी को बधाई दी।