जलवायु से हो रहे परिवर्तन को लेकर ग्लेशियर लेडी ने जताई चिंता।
रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी /उत्तरकाशी.
जनपद उत्तरकाशी की ग्लैशियर लेडी शांति ठाकुर ने हिमालय क्षेत्र में आ रहे बड़े परिवर्तन पर एक फिर से हिमालय नीति बनाने की मांग की है उन्होंने इस बार सर्दियों में बारिश न होने पर ग्लेशियर के भविष्य पर चिंता जताई है।
उन्होंने कहा कि हिमालय क्षेत्रो में अत्यधिक मात्रा में हो रही मानवीय हलचल से लगातार ग्लेशियर को नुकसान पहुँच रहा है। हिमालय क्षेत्र में हो रहे अनियोजित निर्माण से पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है जिसका परिणाम है आज फरवरी माह ख़त्म होने के बाद कई क्षेत्र में बर्फबारी नही हुई है।
वहीँ इस दौरान उन्होंने लद्दाख के पर्यावरणविद व इंजीनियर सोनम वांगचुक के आंदोलन का भी समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि सोनम वांगचुक जैसे व्यक्ति जलवायु परिवर्तन के लिए लड़ सकते है तो हर एक आम आदमी को भी इस और ध्यान देना चाहिए।
जलवायु के बगैर मनुष्य जाति कुछ भी नहीं है. जंहा एक और सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है लेकिन उन्होंने कहा कि हम सरकार को बार बार उनकी नींद से उठांएंगे।