Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरदेहरादूनराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरीस्वास्थ्य

ब्रेकिंग:-अवैध शराब की बिक्री के आरोप, डिपार्टमेंटल स्टोर में शराब की बिक्री पर लगी रोक।सन्तो ने कही ये बात।

अखिल भारतीय संत समिति विरक्त वैष्णव मंडल ने रामानंद संत आश्रम मायाकुंड में सभी संत समाज इकट्ठा होकर आबकारी विभाग ने ऋषिकेश डिपार्टमेंटल स्टोर पर शराब की बिक्री पर लगाई रोक लगाई है ।

ऐसी जानकारी निकल कर सामने आई है हमे जानकारी पहुँचायी है मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य जी ने।

बताया गया है कि डिपार्टमेंटल स्टोर में हॉलमार्क के बजाय अवैध शराब की बिक्री को लेकर कार्रवाई  हुई है जिसपर संतो ने हर्ष जताया जताया और कहा कि  उनका आंदोलन आगे भी आंदोलन चलता रहेगा।
इसी कड़ी में ऋषिकेश में 11 सितंबर को अखिल भारतीय संत समिति विरक्त वैष्णो मंडल आज समस्त संत समाज रामानंद संत आश्रम मैं इकट्ठा हुए।

जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार द्वारा देहरादून जिले में डिपार्टमेंटल स्टरों पर शराब की बिक्री किए जाने के दिए गए निर्देश की बात ऋषिकेश में आबकारी विभाग द्वारा शराब की बिक्री को रोक दिया है।

यह जानकारी आपकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने देते हुए बताया कि यह कार्रवाई आबकारी सचिव के आदेश पर की गई है।

उनका कहना था कि अभी फिलहाल ऋषिकेश क्षेत्र में तीन दुकान खोली गई थी जिन पर बिकने वाली शराब की शिकायत को लेकर यह कार्रवाई की गई है ।

श्रीमती बिष्ट ने कहा कि आबकारी सचिव के निर्देश पर पूरे जनपद देहरादून में स्थित डिपार्टमेंटल स्टोर को फिलहाल बंद कर स्टॉक की जांच की जा रही है ।

शिकायत मिली थी कि डिपार्टमेंटल स्टोर में हॉलमार्क के बजाय अवैध शराब बिक्री की जा रही है इसको ध्यान में रखते हुए डिपार्टमेंटल स्टोर जांच होने तक बंद रखी गई है।
विरक्त वैष्णव मंडल के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास, महाराज महामंडलेश्वर वृंदावन दास महाराज ने कहा कि संत समाज कुंभ नगरी हरिद्वार- ऋषिकेश में मास मदिरा मुक्त उत्तराखंड के लिए आवाज उठाता रहेगा ।

उनका कहना था कि जब तक प्रदेश सरकार उत्तराखंड से पूरी तरह मांस मदिरा बंद नहीं होता तब तक संत समाज सड़कों में उतरकर आंदोलन करता रहेगा ।

इस हेतु महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज ,महामंडलेश्वर वृंदावन दास महाराज ,तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश भट्ट, नमामि गंगा के संयोजक कपिल गुप्ता ,अखिल भारतीय संघ समिति के महामंत्री स्वामी अखंडानंद सरस्वती, सूरज दास ,रघुराम दास ,करुणा शरण, दीनबंधु दास ,विष्णु दास ,सीताराम दास ,राजा रामदास महावीर दास ,प्रमोद दास ,राघव दास ,मनसुखदास ,मोनी बाबा, स्वामी आलोक हरि ,महंत स्वामी छोटन दास आदि संत उपस्थित थे।

Related posts

PM Modi ने Uttarakhand वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023 का उद्घाटन किया, ₹44,000 करोड़ की परियोजनाओं का अनावरण किया”

khabargangakinareki

Uttarakhand: सरकारी नौकरियों के लिए स्थायी निवास प्रमाण पत्र की कोई बाध्यता नहीं, युवाओं के विरोध के बाद CM Dhami ने दिए निर्देश

khabargangakinareki

CM Dhami ने Silkyara रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 12 रैट माइनर्स को सम्मानित किया, अभियान को सफल बनाने में उनके समर्पण और कड़ी मेहनत की सराहना की।

khabargangakinareki

Leave a Comment