Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअपराधआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-नाबालिग अपह्ता बालिका को अभियुक्त के साथ पुलिस द्वारा किया गया बरामद।

नाबालिग अपह्ता बालिका को अभियुक्त के साथ किया गया पुलिस द्वारा बरामद।
थाना घनसाली जनपद टिहरी गढवाल।
वादी द्वारा थाना हाजा पर आकर सूचना दी कि दिनांक 5 .4. 2023 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया गया है।
प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल थाना घनसाली में मु0अ0सं0 संख्या – 15/2023 धारा– 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। मामले की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल* के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय* के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना घनसाली पर अपह्ता की तलाश हेतु एक टीम गठित की गयी थी ।

गठित टीम द्वारा तत्काल अपहृता की बरामदगी हेतु गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक *09/04/2023* चौकी जाजल थाना नरेन्द्रनगर क्षेत्र से *अभियुक्त जसपाल पुत्र बलबीर सिंह निवासी ग्राम कस्तल मन्दार पट्टी ढुंगमन्दार थाना घनसाली जनपद टिहरी गढवाल उम्र 26 वर्ष* के कब्जे से सकुशल बरामद किया गया।

तथा अभियुक्त जसपाल को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा एंव पीडिता बालिका का मेडिकल कराया जा रहा है।

अपह्ता वालिका की बरामदगी होने पर पुलिस टीम द्वारा किये गये कार्य की वादी व उसके परिवारजनो तथा पुलिस अधिकारियो द्वारा भूरी – भूरी प्रशंसा की गयी।
*बरामद करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1. उ0नि0 कमल कुमार थाना घनसाली
2. म0उ0नि0 वरसा रमोला – थाना घनसाली
3. उ0 नि0 दीपक रावत- चौकी प्रभारी जाजल,थाना नरेन्द्रनगर
4. हे0कानि0 147 ना0पु0 राकेश छावडी – चौकी जाजल,थाना नरेन्द्रनगर
5. कानि0 नजाकत – सी.आई.यू टिहरी
6. कानि0 301 ना0पु0 शुभकरण – थाना घनसाली
7. म0कानि0 174 ना0पु0 इन्दूरानी – थाना घनसाली

Related posts

ब्रेकिंग:-आखिर कब तक यह मौत का सिलसिला जारी रहेगा, घर से आए स्वस्थ जच्चा बच्चा दोनो चढे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की भेंट; मामले की हो मजिस्ट्रेट जांच की मांग।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-कम्पनी में निवेश के नाम पर धोखाधडी के मामले में 03 अभियुक्तों को धरासू पुलिस ने विकासनगर से किया गिरफ्तार।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-उत्तराखंड में एक बार फिर मनरेगा कर्मचारी हड़ताल करने का बना रहे मन ।

khabargangakinareki

Leave a Comment