Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदेहरादूनराष्ट्रीयविशेष कवरस्वास्थ्यहरिद्वार

ब्रेकिंग:- जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी चौरई जिला छिंदवाड़ा एवम गस्वानी जिला श्योपुर में नौ दिवसीय श्री रामकथा करेंगे।

परमपूज्य जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी चौरई जिला छिंदवाड़ा एवम गस्वानी जिला श्योपुर में नौ दिवसीय श्री रामकथा करेंगे।

महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज रामटेक पीठाधीश्वर स्वामी अजय रामदास महाराज ने महाराज श्री का ऋषि कुमारो द्वारा पुष्प वर्षा वेद मंत्रों की ध्वनि से किया गया भव्य स्वागत
कार्यक्रम का संचालन तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज द्वारा किया
वशिष्ठ मुनि आश्रम में, जगतगुरु अनंत श्री विभूषित रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी का वर्तमान में प्रवास चल रहा है। इस अवसर पर , महामंडलेश्वर श्रीरामतपस्थल पीठाधीश्वर स्वामी श्री दयारामदास महाराज , रामटेक नागपुर पीठाधीश्वर स्वामी श्री अजय रामदास भैय्या, एवम ऋषिकेश के अत्यंत सक्रिय युवासंत स्वामी श्री रवि प्रपन्ननाचार्य ने, उनसे भेंट की एवम उनका विधिपूर्वक पूजन एवम भावभीना सम्मान किया।
साथ ही उन्होंने उनसे मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के गस्वानी कस्बे एवम छिंदवाड़ा जिले के चौरई नगर में उनके माध्यम से सात दिवसीय श्री रामकथा करवाए जाने का अनुरोध किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर आगामी सितंबर माह में चौरई में तथा अक्टूबर माह में गसवानी में रामकथा किए जाने की सहमति प्रदान की।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री संजय जी सक्सेना, श्योपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता एवम अधिवक्ता बीके शर्मा जी, सरपंच अन्नू तिवारी पुजारी रमाकांत कमल किशोर मासाब, धर्मेंद्र पाठक , पुरुषोत्तम धाकड़ जी, पवन शर्मा जी, संजू सक्सेना जी, महावीर मुद्गल , कुंजबिहारी पाराशर जी, मनीष शर्मा , अंकुर यादव जी सहित गसवानी से आए हुए अनेक वरिष्ठ नागरिक एवम भक्तजन उपस्थित रहे।
श्योपुर एवम छिंदवाड़ा जिले के स्थानीय नागरिकों को बधाई देते हुए स्वामी श्री अजय रामदास जी ने बताया कि, उपरोक्त दोनों जिलों में आम नागरिक एवम भक्तजन, बहुत दिनों से राष्ट्र का सम्मान देश विदेश में बढ़ाने वाले 22 भाषाओं के जानकर, महानतम विद्वान श्री जगतगुरु की कथा करवाने की मांग कर रहे थे।
उन्होंने अवगत करवाया कि जब अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर के लिए, अदालती लड़ाई चल रही थी एवम निर्णय नहीं हो पा रहा रहा था, तब स्वामी श्री राम भद्राचार्य जी ने ही कोर्ट में लगातार नौ घंटों तक 437 विभिन्न उद्धरण देते जिरह की, एवम श्रीराम जन्मभूमि विवाद का निर्णय हिंदुओं के पक्ष में करवाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी।

ऐसी महान विभूति राष्ट्र गौरव हस्ती के माध्यम से की जाने वाली रामकथाओं के उपरोक्त दोनों कार्यक्रमों को विशाल एवम भव्य तरीके से अयोजित करवाने की तैयारियां भी, संबंधित स्थानों में जोरशोर से प्रारंभ कर दी गई हैं।

उन्होंने इन भावी आयोजनों में अधिकाधिक संख्या में लोगों से भाग लेने एवम उसका लाभ उठाकर अपने समग्र जीवन में सुधार लाने का मार्ग प्रशस्त करने के आह्वान किया।

Related posts

मौत का करंट: चमोली हादसे में मृतक संख्या 16 , चौकी इंचार्ज सहित होम गार्ड जवान और श्रमिक शामिल ।

khabargangakinareki

वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद सिंह बेलवाल के सुपुत्र आकाश का चयन हुआ बी,डी,ओ के पद पर।

khabargangakinareki

Dhami सरकार में, जिम्मेदार धारकों को मिलेंगे 45000 प्रतिमाह मानदेय, किराए की टैक्सी के लिए 80 हजार

khabargangakinareki

Leave a Comment