Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअपराधअल्मोड़ाआकस्मिक समाचारउत्तराखंडदेहरादूननैनीतालराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-21 जुलाई से एक माह तक चलेगा बृक्षारोपण कार्यक्रम। बीनू गुलयानी।

स्थान। नैनीताल।
मीडिया से रूबरू होते हुए कहा 21 जुलाई से एक माह तक चलेगा बृक्षारोपण कार्यक्रम। बीनू गुलयानी।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के उत्तराखंड उच्च न्यायालय निर्देशों के क्रम में जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनपद में संचालित मानवता के उत्तर जीवन हेतु वृक्षों का महत्व एवं वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है।

इस संबंध में बृहस्पतिवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीनियर सिविल जज नैनीताल बीनू गुलियानी की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल में मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई ।
उन्होंने कहा कि जनपद के शिक्षण संस्थानों, सरकारी कार्यालयों एव वन क्षेत्र में 21 जुलाई से एक माह तक कई स्थानों पर बृहद वृक्षारोपण का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के द्वारा किया जाएगा जिसके लिए जगह चिन्हित कर ली गई है।

जिनमें औषधि युक्त पौधे, बॉस एवं फलों के पौधे लगाए जाएंगे जिनकी देख-रेख के लिए अलग से टीम गठित की गई है ताकि लगाए हुए पेड़ों को सुरक्षा एवं अच्छी ग्रोथ मिल सके व उन्हें
जीवित रखा जा सके। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सभी संबंधित विभागों को अपने-अपने क्षेताअंतर्गत अधिक से अधिक से वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने जाने को लेकर पीएलवी सदस्यों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लगातार समन्वय बनाते हुए कार्य कर रहा है तथा पीएलवी के सदस्यों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में आम जनमानस को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए विभिन्न माध्यमों से जन जागरूक अभियान भी कर रहा है।

उन्होंने आमजन-मानस से अनुरोध किया है कि वे भी अपने आसपास अधिक से अधिक पौधों का रोपण कर बृहद अभियान में प्रतिभाग करें।

इस अवसर पर पत्रकार व पीएलवी के सदस्य उपस्थित थे

Related posts

ब्रेकिंग:-उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण मेहरा जी का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर पूरे प्रदेश के कांग्रेसजन करण मेहरा जी को बधाइयों का लगा तांता।

khabargangakinareki

Miss Universe 2021: ऋषिकेश के योगगुरु अमृत थे हरदम साथ, हरनाज ब्रह्मांड के फलक से तोड़ लायी ताज

cradmin

CM Dhami ने अधिकारियों को सभी भारतीय और विदेशी निवेशकों के लिए ‘Atithi Devo Bhava’ की भावना के साथ उचित व्यवस्था प्रदान करने का निर्देश दिया।

khabargangakinareki

Leave a Comment