Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआध्यात्मिकउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरदेहरादूनराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

सरस मेला:-राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023 का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ सफलतापूर्वक समापन।

राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023 का गुरूवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ सफलतापूर्वक समापन। पूर्णानन्द खेल मैदान मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल में आयोजित 10 दिवसीय राष्ट्रीय सरस आजीविका मेले के अवसर पर 02 करोड़ 25 लाख से अधिक की बिक्री हुई, जिसका सीधा लाभ स्वयं सहायता समूहों को हुआ।

राष्ट्रीय सरस आजीविका मेले के अवसर पर यूनिक महिला स्वयं सहायता समूह मैसूर कर्नाटक द्वारा सबसे अधिक 02 लाख 87 हजार, 246 रूपये की सुगन्धित धूप एवं अगरबत्ती की बिक्री कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्हें स्मृति चिन्ह् एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही देवभूमि स्वयं सहायता समूह डोईवाला देहरादून द्वारा 02 लाख 56 हजार 106 रूपये के दुग्ध उत्पाद एवं देशी घी विक्रय कर द्वितीय स्थान तथा यूके हाउस स्वयं सहायता समूह नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल द्वारा 02 लाख 30 हजार 644 रूपये के ऊनी वस्त्र उत्पाद की बिक्री कर तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें स्मृति चिन्ह् एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

दस दिवसीय राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023 का 03 अक्टूबर, 2023 को शानदार आागज के साथ ही 12 अक्टूबर, 2023 गुरूवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सफलतापूर्वक समापन हुआ।

इस दौरान उत्तराखण्ड सहित देश के विभिन्न राज्यों से आये ग्रामीण महिला उद्यमियों के 142 स्टॉल स्थापित किये गये थे, जिनमें उत्तराखण्ड के 97 तथा अन्य राज्यों के 45 स्टॉल शामिल हैं। इसके साथ ही मेले में विभिन्न विभागों के जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित 50 स्टॉल स्थापित किये गये थे, जिनके माध्यम से विभागों द्वारा विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सरस मेले के अवसर पर दिनांक 04 अक्टूबर, 2023 को ग्राम्य विकास विभाग के तत्वाधान में लखपति दीदी मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 200 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा अपने अनुभव एवं सुझाव साझा किये गये।

दिनांक 05 अक्टूबर, 2023 को जिला सेवायोजन कार्यालय तथा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना टिहरी गढ़वाल के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 356 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 92 का चयन कम्पनियों द्वारा किया गया।

रोजगार मेले में 31 प्रतिष्ठित कम्पनियों/नियोजकों के द्वारा लगभग 03 हजार 38 विभिन्न रिक्तियों/पदों के सापेक्ष चयन की प्रक्रिया की गई।

उन्होंने बताया कि दिनांक 06 अक्टूबर, 2023 को एक दिवसीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद में कार्यरत कूरल विजनेस इंक्यूबेटर, गामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना एवं कृषि विभाग की संचालित नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह, स्वायत्त सहकारिता एवं कलस्टर लेवल फेडरेशन की महिलाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा देश-प्रदेश से आये विक्रेता डाबर इंडिया लिमिटेड, आकृति हैण्डलूम लिमिटेड पी.एम.एफ.एम.ई., ट्राइफेड लिमिटेड के प्रतिनिधिओ द्वारा प्रतिभाग किया गया। सम्मेलन में जैविक कर कृषकों को परम्परागत कृषि विकास योजना एवं नमामि गंगे योजना के बारे में तथा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।

इसके साथ ही कृषकों को खेती मे आ रही समस्याओं, बाजार एवं समाधान के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई।

सम्मेलन मे देश-विदेश से आए क्रेता प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कम्पनी के बारे में बताया गया तथा अपने सुझाव साझा किए गए। सोलर प्लांट हेतु 22 आवेदकों द्वारा आवेदन किया गया।
संगठनों (एफपीओ) के कुल तेरह स्टॉल लगाए गए हैं।

इनमें जनपद में कार्यरत संस्थाएं यथा यूएमएम, एमवीडीय व सरस्वती जागृति आदि के समूह शामिल हैं।

इन समूहों एवं एफपीओ का गठन व बैंकों से ऋण हेतु लिंकेज नाबार्ड द्वारा किया गया है।

इन स्टालों में पहाड़ का जैविक शहद, हस्तशिल्प एवं हथकरघा आदि के उत्पादों की खूब बिक्री हुई जिससे समूहों के सदस्य काफी उत्साहित हैं क्योंकि ऐसे अवसर उनके उत्पादों को खुले बाज़ार में बिकने का अच्छा अवसर प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी, जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण, मीना राणा, संगीता ढौंडियाल, हेमा करासी आदि द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

इसके साथ ही सूचना विभाग एवं शिक्षा विभाग के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में युवा महोत्सव 2023 का आयोजन कि गया।

सरस मेले के समापन अवसर पर अपर सचिव ग्राम्य विकास आनन्द स्वरूप, सीडीओ मनीष कुमार, ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद् मुनीकीरेती रोशन रतूड़ी, डीडीओ सुनील कुमार सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, सांस्कृतिक दलों के कलाकार एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।

 

Related posts

ब्रेकिंग:-वार्ड संख्या 32 महापौर ने किया सड़क का शिलान्यास

khabargangakinareki

रैकिंग में 14 वें स्थान पर चमका एम्स ऋषिकेश देश के शीर्ष 50 चिकित्सा संस्थानों की सूची जारी।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में विधानसभा देवप्रयाग के कक्षा 10 की परिषदीय परीक्षा 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं हेतु आयोजित भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण 2023 में शामिल छात्रों के दल को फ्लैग ऑफ कर किया रवाना।

khabargangakinareki

Leave a Comment