– पौराणिक माघ मेले का आगाज कण्डार देवता की डोली और हरि महाराज के ढोल ने किया मेले का विधिवत उद्घाटन
रिपोर्ट- subhash badoni /uttarkashi
उत्तरकाशी के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आज से पौराणिक माघ मेला( बाड़ाहाट क थोलु) का शुभारंभ हो गया है, इस अवसर पर क्षेत्र के आराध्य कण्डार देवता की डोली एवं हरि महाराज के ढोल ने पौराणिक माघ मेले का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान एवं जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण सहित क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि एवं लोग मौजूद रहे बताते चलें कि प्रतिवर्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी द्वारा मकर संक्रांति पर्व से रामलीला मैदान में भव्य मेले आयोजन किया जाता है जिसमें जनपद के दूर दराज क्षेत्रों से लोग बड़ी संख्या मेले में लोग शिरकत करते हैं।
मेले में स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है। यह मेला आगामी 7 दिनों तक चलेगा
बाइट- दीपक बिजल्वाण जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी