Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तरकाशीउत्तराखंड

यातायात पुलिस ने माघ मेले में स्टाल लगाकर आमजन/मेलार्थियों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरुक।

34 वें सड़क सुरक्षा माह का किया शुभारम्भ।

रिपोर्ट:- Subhash badoni / uttarkashi

यातायात पुलिस ने माघ मेले में स्टाल लगाकर आमजन/मेलार्थियों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरुक।

यातायात मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में आमजन को सड़क सुरक्षा/यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से दिनांक 15.01.2024 से 14.02.2024 तक *34 वां सड़क सुरक्षा माह* का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके तहत अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के दिशा- निर्देशन *क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी श्री अनुज कुमार, सी0ओ0 ऑपरेशन/यातायात श्री प्रशांत कुमार* के निकट पर्यवेक्षण में उत्तरकाशी में दिनांक 15.01.2024 को *सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ* किया गया।

यातायात निरीक्षक राजेन्द्र नाथ* के नेतृत्व मे *यातायात पुलिस टीम* द्वारा जनपद में चल रहे *सुप्रसिद्ध माघ मेला (बाडाहाट कू थौलू)* में स्टाल लगाकर आमजन/मेलार्थियों को *यातायात नियमों के बारे में जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया साथ ही मेलार्थियों को सड़क सुरक्षा/यातायात नियमों से सम्बन्धित पम्पलेट वितरित करते हुए वाहनों पर रिप्लेक्टर भी लगवाए गए।

इसके अतिरिक्त निरीक्षक यातायात द्वारा टैक्सी स्टैण्ड भटवाडी में वाहन चालकों एवं यात्रियों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुये उनसे सदैव यातायात नियमों के पालन करने की अपील की

Related posts

विधानसभा चुनाव 2022:आदर्श आचार संहिता लागू होते ही उतरने लगे राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग बैनर, एक्शन में  नरेंद्र नगर नगर पालिका

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:- जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी चौरई जिला छिंदवाड़ा एवम गस्वानी जिला श्योपुर में नौ दिवसीय श्री रामकथा करेंगे।

khabargangakinareki

गुरिल्ला संगठन की एक आपातकालीन मीटिंग देहरादून में की गई आहूत।जाने इसकी खास बातें।

khabargangakinareki

Leave a Comment