सुभाष बडोनी /उत्तरकाशी।
SHO धरासू ने चौकी गेंवला पर ली सम्भ्रांत नागरिकों की मीटिंग, बाहरी व्यक्तियों के शत्-प्रतिशत पुलिस सत्यापन करवाने के दिये निर्देश*
थाना धरासू के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार द्वारा आज मंगलवार को चौकी गेंवला (ब्रह्मखाल) पर स्थानीय व्यापार मण्डल, जनप्रतिनिधियों, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों व सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ गोष्टी आयोजित की गयी।
इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक का क्षेत्र में स्वागत किया गया, गोष्टी में प्रभारी निरीक्षक द्वारा स्थानीय लोगों के साथ क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम, कानून एवं शान्ति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, नशा तथा अन्य संदिग्ध गतिविधियों के सम्बन्ध में चर्चा-परिचर्चा कर निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गये।
मीटिंग में बाहरी प्रान्तों से व्यापार/मजदूरी करने आये व्यक्तियों के शत्-प्रतिशत पुलिस सत्यापन कराये जाने के सम्बन्ध में सभी को जागरुक किया गया।
गेंवला ब्रह्मखाल में सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात विशेषकर चारधाम यात्रा सीजन के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने हेतु सभी को सड़क पर अनावश्यक वाहन खड़ा न करने तथा अति आवश्यक होने पर वाहन को कुछ समय के लिए सड़क के एक ही तरफ पार्क करने की सलाह दी गयी।
होटल/ढाबों में अवैध रुप से शराब न परोसने की सख्त हिदायत दी गयी।
होटल/धर्मशालाओं में रुकने वाले लोगों का रिकार्ड हेतु रजिस्ट्र मेन्टेन करने की हिदायत दी गयी।
क्षेत्र में OCB पेपर विक्रय व गलत प्रयोग के सम्बन्ध में स्थानीय लोगों की शिकायत पर सभी व्यापारियों को उक्त पेपर का विक्रय न करने की हिदायत दी गयी।
सभी जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में लोगों को नशे के कुप्रभाव से बचने व बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन कराने के सम्बन्ध में जागरुक करने की हिदायत दी गयी।
इसके अतरिक्त प्रभारी निरीक्षक धरासू द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत सिलक्यारा टनल का निरीक्षण करते हुये चौकी प्रभारी गेंवला को क्षेत्र में निरंतर गस्त/चैकिंग करने के निर्देश दिये गये।