Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालराजनीतिकविशेष कवर

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के दृष्टिगत नोडल ऑफिसर एएमएफ टिहरी गढ़वाल ने टिहरी एवं नरेन्द्रनगर विधानसभा के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण।

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के दृष्टिगत नोडल ऑफिसर एएमएफ टिहरी गढ़वाल ने टिहरी एवं नरेन्द्रनगर विधानसभा के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण।

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित के निर्देशन में बुधवार को नोडल ऑफिसर एएमएफ/जिला शिक्षा अधिकारी प्रा.शि., टिहरी गढ़वाल विनोद कुमार ढौंडियाल द्वारा टिहरी एवं नरेन्द्रनगर विधानसभा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

नोडल ऑफिसर ने बुधवार को रा.प्रा.वि.रानीचौरी, रा.प्रा.वि. वीड, रा.प्रा.वि. माणदा, रा.प्रा.वि. छाती, रा.प्रा.वि. जगेठी, रा.प्रा.वि. कृथवालगांव एवं रा.प्रा.वि. दुवाकोटी का निरीक्षण किया।

वहीं उन्होंने बताया कि समस्त मतदान केन्द्रो पर मतदान हेतु सभी सुनिश्चित न्यूनतम सुविधायें सही पायी गई।

रा.प्रा.वि. छाती एवं रा.प्रा.वि. कृथवालगांव में छात्र संख्या कम होने के कारण वर्तमान में दोनों विद्यालयों का संचालन नहीं हो रहा है, जबकि विद्यालयों में मतदान केन्द्रों की मूलभूत सुविधाएँ सही पायी गयी।

रा.प्रा.वि. कृथवालगांव में शौचालय निर्माण का कार्य अन्तिम चरण में है, जिसे शीघ्र पूर्ण कराने एवं कक्षा में एलईडी बल्ब लगाये जाने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये।

 

Related posts

जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर 20 शिकायतें व मांग पत्र हुए प्राप्त।

khabargangakinareki

नशे की लत से छुटकारा दिलाने के लिए पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी में किया गया नशामुक्त काउंसलिंग शिविर का आयोजन*

khabargangakinareki

Uttarakhand News: पांच राज्यों Election के नतीजों के बाद एक्शन में दिखेगी भाजपा

khabargangakinareki

Leave a Comment