Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअपराधआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंड

पुरोला व हर्षिल में पुलिस ने 1-1 वारंटी को किया गिरफ्तार।

*पुरोला व हर्षिल में पुलिस ने 1-1 वारंटी को किया गिरफ्तार*

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी/उत्तरकाशी

वांछित /वारंटी अभियुक्तों की धरपकड हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में , माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी द्वारा *धारा-125(3) CrPC* में जारी गैर जमानती वारंट से सम्बन्धित वारंटी *शैलेंद्र कुमार बागुला पुत्र हरपाल निवासी ग्राम मुंगरा पट्टी मुंगरसन्ती नौगांव थाना पुरोला जनपद उत्तरकाशी उम्र 34 वर्ष* को दिनांक 20/06/2024 को *पुरोला पुलिस द्वारा प्रियंका लॉज नौगांव से गिरफ्तार* किया गया है।

वहीं *थाना हर्षिल पुलिस द्वारा धारा 138 NI एक्ट* से सम्बन्धित वारण्टी *प्रदीप पंवार पुत्र बच्चन सिंह पवार उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम धराली थाना हर्षिल* को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

*पुलिस टीम थाना पुरोला*
1- SI राजेश कुमार
2- का0 देवेन्द्र कुमार

*पुलिस टीम थाना हर्षिल*
1- उमेश नेगी -थानाध्यल हर्षिल
2- कानि0 राहुल नेगी
3- कानि0 गजेन्द्र सिंह

Related posts

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में जनपद टिहरी के विभिन्न विद्यालयों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में  दिनांक 02 नवम्बर 2023 को *भिलंगना ब्लॉक के रा०ई०का० किरेथ केमर* में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम।

khabargangakinareki

“वायु सेना अधिकारी Manisha को Mizoram के राज्यपाल ने ADC के रूप में नियुक्त किया, वह इस भूमिका में भारतीय सशस्त्र बलों की पहली महिला बनीं”

khabargangakinareki

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कोटी कॉलोनी टिहरी गढ़वाल पहुंचकर 35वीं सीनियर राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चैंपियनशिप के तहत टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप 2024 के समापन समारोह में किया प्रतिभाग।

khabargangakinareki

Leave a Comment