Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरदेश विदेश की खबरराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून, 2024 को जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत देवप्रयाग संगम घाट, मुख्य स्थल-2 नगर पालिका हॉल नरेन्द्रनगर एवं कोटी कालोनी टिहरी झील के तट पर किया गया योगाभ्यास ।

दसवें अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून, 2024 को जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत देवप्रयाग संगम घाट, मुख्य स्थल-2 नगर पालिका हॉल नरेन्द्रनगर एवं कोटी कालोनी टिहरी झील के तट पर योगाभ्यास किया गया।

जिला मुख्यालय पर में कोटी कालोनी टिहरी झील के तट पर जिला आयुर्वेद विभाग के तत्वाधान में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।

योगाभ्यास में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, अध्यक्ष ओबीसी आयोग संजय नेगी, उपाध्याक्ष राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता परिषद् विनोद उनियाल, सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस मौके पर ग्रीवा संचालन, वृक्षासन, ताड़ासन, अर्धचक्रासन, व्रजासन, शराकासन, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी आदि का योगाभ्यास किया गया।

इस मौके क्षेत्रीय विधायक ने अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से योग की गरिमा और गौरव को वैश्विक पटल पर विस्तारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि भारत बहुब बड़ी-बड़ी विरासतों का वाहक है और विश्व मानव कल्याण के लिए समर्पित हो सकते हैं, बस जरूरत है तो केवल श्रद्धा की। यह योग की धरती है और इसमें असीम शक्ति है।

उन्होंने देश-प्रदेश वासियों के स्वस्थ जीवन एवं समस्त इन्द्रियों के साथ पूर्ण आयु की कामना की। अधिकारियों को अगले वर्ष एक साथ बड़े स्तर पर योग दिवस मानने को कहा गया।

इस मौके पर अध्यक्ष ओबीसी आयोग एवं उपाध्याक्ष राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता परिषद् द्वारा समस्त जनपदवासियों को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अन्तराष्ट्रीय योग दिवस याद दिलाता है कि योग से मन, मस्तिष्क एवं शरीर को स्वस्थ रखने हेतु प्रत्येक दिन हमें योगाभ्यास करना चाहिए।

मन, मस्तिष्क और शरीर के स्वस्थ रहने से हम अपने कार्य दायित्वों को कुशलतापूर्वक का सकेंगे।

इस मौके पर एडीएम के.के. मिश्रा, पीडी डीआरडीए विवेक उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, आयुर्वेदिक अधिकारी सुभाष चन्द, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी करनपाल, जिला होम्योपैथिक अधिकारी दीपा तिलारा बिष्ट, सैनिक कल्याण अधिकारी योगेन्द्र सिंह, होम्यापैथिक चिकित्सक डिम्पल रावत, अधिकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य जसपुर राजेन्द्र प्रसाद डोभाल, इंचार्ज आईटीबीपी यशपाल सिंह, संचालक वन्दना डंगवाल, योगाचार्य सुरजीत सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, मीडिया, आईटीबीपी के जवान एवं क्षेत्रीय लोगों मौजूद रहे।

 

Related posts

ब्लॉक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट की अध्यक्षता में तथा जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की उपस्थिति में क्षेत्र पंचायत चम्बा की बैठक हुई सम्पन्न।

khabargangakinareki

आगामी लोक सभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें।

khabargangakinareki

एम्स,ऋषिकेश व रोड ट्रांसपोर्ट विभाग की संयुक्त पहल पर प्रदेश के सभी 13 जिलों में फर्स्ट रिस्पांडर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम किया गया आयोजित ,जिसमें प्रथम एवं द्वितीय चरण में 50 – 50 लोगों के बैच को दिया गया प्रशिक्षण।

khabargangakinareki

Leave a Comment