Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकविशेष कवर

चुनाव:-आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराए जाने हेतु को गुरूवार वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन दल, उड़न दस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा दल को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया।

जनपद टिहरी गढ़वाल में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराए जाने हेतु को गुरूवार वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन दल, उड़न दस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा दल को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया।

त्रिहरी सिनेमा हाॅल, नगरपालिका परिषद बौराड़ी नई टिहरी में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रथम दिवस मास्टर ट्रेनर दीपिका शर्मा टीओ नरेन्द्रनगर, सीवीओ आशुतोष जोशी, डीआईओ एनआईसी सौरभ रतूड़ी एवं डीपीआरओ एम.एम.खान द्वारा विभिन्न व्यय अनुवीक्षण दल यथा वीएसटी, वीवीटी, एफएसटी, एसएसटी, सहायक लेखा प्रेक्षक, लेखा दल के रूप में नियुक्त कार्मिकों को उनके कार्य/दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.के. मिश्रा द्वारा दलों को आदर्श आचार संहिता, व्यय निगरानी एवं निर्वाचन संबंधी अन्य जानकारी दी गई।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी टीमों को अपने-अपने दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वाह्न करने हेतु प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने के निर्देश दिये।

इसके साथ ही निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अच्छे से अध्ययन करने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने हेतु सभी को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर एआरओ प्रतापनगर आशिमा गोयल सहित विभिन्न व्यय अनुवीक्षण दलों के कार्मिक उपस्थित रहे।

 

Related posts

ब्रेकिंग:-स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पशु चिकित्सालय ढोलीगांव एवं आंगनबाड़ी केंद्र पजैना में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज ।

khabargangakinareki

Harbans Kapoor Death: चुनावी पिच पर नॉट आउट रहे हरबंस कपूर दुनिया से विदा, गौरवशाली थी पहली जीत

cradmin

ब्रेकिंग:-जिला बार कार्यकारिणी को एक साल काम करने का और मिला मौका।

khabargangakinareki

Leave a Comment