Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवर

15 अगस्त, 2024 स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जनपद में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी इमारतों में सम्बन्धित विभागाध्यक्ष /कार्यालयाध्यक्ष द्वारा इतने बजे किया जाएगा ध्वजारोहण।

15 अगस्त, 2024 स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जनपद में गत वर्षों की भांति स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।

15 अगस्त को जनपद के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी इमारतों में सम्बन्धित विभागाध्यक्ष /कार्यालयाध्यक्ष द्वारा प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।

समय प्रातः 09.30 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में तथा तत्पश्चात् मुख्य कार्यक्रम स्थल प्रताप इंटर कॉलेज (पी.आई.सी.) नई टिहरी में मुख्य अतिथि द्वारा झंडारोहण एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

इससे पूर्व प्रातः 07 बजे स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी।

जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को अपने-अपने कार्यालयों में सफाई अभियान चलाने, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को उनके घर जाकर सम्मानित करने, समस्त स्मारकों/प्रतिमाओं, पार्कों एवं महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई, रंग-रोगन एवं सौन्दर्यीकरण करवाने, स्कूलों विचार गोष्ठी, निबन्ध, कविता आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करने, 14 अगस्त को विभिन्न आयु वर्ग में बालक एवं बालिकाओं की क्रासकन्ट्री रेस तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।

इसके साथ ही दिनांक 14 एवं 15 अगस्त को गाइड लाइन के अनुसार सभी सरकारी भवनों/इमारतों एवं स्वतन्त्रता संग्राम के ऐतिहासिक स्मारकों को प्रकाशमान करने हेतु समस्त अधिकारियों को तथा जनपद मुख्यालय के प्रमुख चौराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से देश प्रेम एवं देश भक्ति के गीतों का प्रसारण करने हेतु जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं।

जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2024 तक ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम के तहत फ्लेग ऑॅफ कोड का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिये गये हैं।

इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस समारोह में आयोजित कार्यक्रमों का सोशल मीडिया पर विभिन्न गतिविधियों/संदेशों के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के विषय को जनसमुदाय के बीच प्रचारित और प्रसारित करने को कहा गया है।

 

Related posts

Uttarakhand के मुख्यमंत्री Dhami ने शीत लहर से राहत के लिए ₹1.35 करोड़ आवंटित किए, उपायों का निर्देश दिया, कंबल वितरित किए, त्वरित आश्रय व्यवस्था

khabargangakinareki

जनपद जनपद टिहरी गढ़वाल के विभिन्न विकासखंडों के विद्यालयों मे आपदा प्रबंधन खोज बचाव एवं जन जागरूकता तथा विद्यालयी सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।

khabargangakinareki

Mamata Banerjee का गृह मंत्री शाह को पत्र; IPC की प्रामाणिकता और कानून में बदलाव पर कही गईं अहम बातें

khabargangakinareki

Leave a Comment