Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsउत्तराखंडचमोलीदिन की कहानीराजनीतिकविशेष कवर

इस जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन की तैयारियां शुरू।

चमोली में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन की तैयारियां शुरू हो गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी नोडल अधिकारियों की बैठक ली।
वहीं उन्होंने निर्देशित किया कि निकाय चुनाव संबंधी सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण किया जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। सभी नोडल अधिकारी निर्वाचन संबंधी दायित्वों का भली भांति निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि नगर निकायों के सभी अधिशासी अधिकारी मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं यथा बिजली, पानी, शौचालय आदि का स्वयं निरीक्षण कर लें।
जिन मतदेय स्थलों पर मरम्मत का कार्य आवश्यक है, उनका प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध करें। मतदान एवं मतगणना कार्मिकों की डाटा एंट्री, प्रशिक्षण, रूट चार्ट, परिवहन, लेखन सामग्री, नामांकन, मतगणना सामग्री, निर्वाचन नियंत्रण कक्ष, कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम की स्थापना एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित किया जाए।

मतदेय स्थलों, मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम में आयोग के मानकों के अनुसार बैरिकेडिंग, प्रकाश, टैंटेज एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की जाए।
निर्वाचन के दौरान शांति, सुरक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाए।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 04 नगर पालिका परिषद एवं 06 नगर पंचायत सहित कुल 10 नगर निकाय क्षेत्र है। नदांनगर (घाट) में नई नगर पंचायत भी इसमें शामिल है। इन सभी नगर निकायों में 64 वार्ड है।

जिसमे कुल 63 मतदान केंद्र और 80 मतदेय स्थल बनाए गए है। सभी निकायों में 53349 मतदाता पंजीकृत है।

आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियां मुद्रित कर दी गई है। मतदान कार्मिकों की डाटा एंट्री का काम शुरू कर दिया गया है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, परियोजना निदेशक आनंद सिंह सहित निकाय चुनाव हेतु नियुक्त सभी नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

अवैध खनन पर राजस्व विभाग की छापेमारी,10 हजार घन मीटर रेत की नीलामी कर वसूले तीन लाख तीन हजार रुपए।

khabargangakinareki

रक्षा मंत्री Rajnath Sing ने Haridwar में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के अवसर पर Gurukul Kangri University में वेद विज्ञान और सांस्कृतिक Mahakumbh

khabargangakinareki

आप प्रत्याशी , दिल्ली की तर्ज पर होगा उत्तराखंड में विकास

khabargangakinareki

Leave a Comment