‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ : टिहरी के पाँच विकासखंडों में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित*
*‘प्रशासन गाँव की ओर’ पहल से टिहरी के पाँच न्याय पंचायतो में जनता की समस्याओं का समाधान*
*जनसेवा की मिसाल : ‘जन-जन की सरकार’ कार्यक्रम के तहत पाँच ब्लॉकों में शिविर सम्पन्न*
*प्रशासन गाँव तक पहुँचा : टिहरी में पाँच न्याय पंचायतो में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित*
‘जन जन की सरकार, जन जन के द्वार’ कार्यक्रम एवं ‘प्रशासन गाँव की ओर’ पहल के तहत आज जनपद टिहरी गढ़वाल के पांच विकासखंडों में बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से आम जनता की समस्याओं का निस्तारण किया गया।
पहला कैंप विकास खंड कीर्तिनगर के न्याय पंचायत नौर चौरास के राजकीय इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मौके पर स्थानीय विधायक विनोद कंडारी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख अंचला खंडेलवाल एवं सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग / राजस्व विभाग उत्तराखंड शासन डॉ सुरेंद्र नारायण पांडे उपस्थित रहे।
दूसरा कैंप विकास खंड भिलंगना के न्याय पंचायत भटगांव के राजकीय इंटर कॉलेज भटगांव में जिला विकास अधिकारी मो. असलम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस कैंप में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राम कुमार कठैत एवं क्षेत्र पंचायत के ज्येष्ठ प्रमुख पायार सिंह बिष्ट मौजूद रहे।
तीसरा कैंप देवप्रयाग विकास खंड की न्याय पंचायत भटकोट के राजीव गांधी पंचायत भवन भ्विट में परियोजना निदेशक डीआरडीए पुष्पेंद्र चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
इस दौरान क्षेत्र पंचायत के कनिष्क प्रमुख राजपाल सिंह चौहान एवं स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
चौथा कैंप टिहरी के विकास खण्ड चंबा की न्याय पंचायत नकोट में उप–जिलाधिकारी टिहरी संदीप कुमार की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कॉलेज निकट में संपन्न हुआ।
इस कैंप में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुख सुमन सजवाण की उपस्थिति भी रही।
पांचवा कैंप विकास खंड जाखणीधार की न्याय पंचायत ढूंग बड़वाली के राजकीय इंटर कॉलेज सिमेंटिधार में कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी पवन काला की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस दौरान क्षेत्र पंचायत प्रमुख राजेश नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य विजय पाल राणा सहित प्रधानगण उपस्थित रहे।
“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम का उद्देश्य शासन-प्रशासन को जनता के निकट लाना है, ताकि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।
लंबित शिकायतों का निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि जनसामान्य को सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके।
उक्त शिविरो में स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, बैंकिंग, पशुपालन, डेयरी, ऊर्जा, शिक्षा, उद्योग, पेयजल, लघु सिंचाई, वन विभाग, कृषि, उद्यान, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, सैनिक कल्याण विभाग, समाज कल्याण, सहकारिता, पंचायती राज, खाद्य एवं आपूर्ति, राजस्व विभाग सहित कुल 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिनके माध्यम से लाभार्थियों को सरकार की गतिमान योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
शिविर के दौरान, कई शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया गया, जबकि शेष शिकायतों को शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
– जिला सूचना अधिकारी
टिहरी गढ़वाल
