Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीदेहरादूनराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

एम्स,ऋषिकेश के नेत्र रोग विभाग के तत्वावधान में बृहस्पतिवार (26 दिसंबर ) से निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं नेत्र जनजागरूकता सप्ताह का आयोजन।

एम्स,ऋषिकेश के नेत्र रोग विभाग के तत्वावधान में बृहस्पतिवार (26 दिसंबर ) से निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं नेत्र जनजागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।

एम्स के नेत्र रोग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ( डॉक्टर) संजीव कुमार मित्तल ने बताया कि 31 दिसंबर तक चलने वाले इस नेत्र जनजागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मरीजों का सघन नेत्र परीक्षण तथा मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों का कृत्रित लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा।
प्रो. मित्तल ने बताया कि नेत्र रोग जनजागरूकता सप्ताह में प्रतिभाग करने वाले एवं मोतियाबिंद ग्रसित मरीजों को (रविवार को छोड़कर) सुबह 8.30 बजे से 11 बजे तक एम्स अस्पताल के लेवल 3( तृतीय तल) स्थित नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में अपना पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराना होगा। जिससे उनकी समयबद्ध जांच एवं उपचार किया जा सके।

गौरतलब है कि बीते दिवस मंगलवार को राजभवन, देहरादून के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन सप्ताह का विधिवत उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम में एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर( डॉक्टर) मीनू सिंह की अगुवाई में संस्थान के नेत्र रोग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डा. संजीव मित्तल व विभागीय चिकित्सकों की टीम ने प्रतिभाग किया।

समारोह में सूबे के शिक्षा चिकित्सा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कुलपति एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय प्रो. एम. एल.बी. भट्ट आदि मौजूद रहे।

Related posts

नगर निगम ऋषिकेश में 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक मनाया जाएगा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा ।

khabargangakinareki

15 अगस्त, 2024 स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जनपद में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी इमारतों में सम्बन्धित विभागाध्यक्ष /कार्यालयाध्यक्ष द्वारा इतने बजे किया जाएगा ध्वजारोहण।

khabargangakinareki

Uttarkashi tunnel: अब रैट माइनर्स के सहारे, चूहों की तरह सुरंग खोद मजदूरों को निकालेंगे बाहर

khabargangakinareki

Leave a Comment