Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

करोड़ों की राहत राशि प्रभावित परिवारों तक पहुंची — लखवाड़ परियोजना कार्य मिशन मोड में।

करोड़ों की राहत राशि प्रभावित परिवारों तक पहुंची — लखवाड़ परियोजना कार्य मिशन मोड में”

“लखवाड़ बांध परियोजना में जनहित सर्वोपरि — नई दरों पर भुगतान, सभी काश्तकारों को लाभ सुनिश्चित”

माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार प्रदेश में सभी परियोजनाओं को गति देने के उद्देश्य से जनपद टिहरी क्षेत्रांतर्गत लखवाड़ बांध बहुउद्देशीय परियोजना को प्राथमिकता पर रखते हुए कार्यों को तीव्र गति प्रदान की गई है।

इसी क्रम में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा परियोजना से प्रभावित काश्तकारों के साथ की गई बैठक के उपरांत बांध प्रभावितो को अनुदान अनुक्रय राशि प्रदान की गई है।

जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि पूर्व में अर्जित भूमि के एवज में ग्राम कुणा के कुल 27 काश्तकारों को अनुग्रह अनुदान राशि के रूप में लगभग साढ़े आठ करोड़ रुपये की धनराशि का भुगतान नवंबर माह में सफलतापूर्वक वितरित किया जा चुका है, जो प्रभावित परिवारों के हितों की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।

इसके अतिरिक्त ग्राम रणोगी, तिलमिलयाल, मरोड़, भटोली, बनोगी, बेल, सड़ब, सैंजी, काण्डी मल्ली, मेलगढ़ एवं टटोर के प्रभावित काश्तकारों के अभिलेखों का सत्यापन पूर्ण कर लिया गया है।

सत्यापन पूर्ण होने के पश्चात इन ग्रामों के काश्तकारों को अनुग्रह अनुदान राशि के भुगतान की कार्यवाही तीव्र गति से प्रगति पर है, ताकि प्रत्येक प्रभावित परिवार को शीघ्र आर्थिक राहत प्रदान की जा सके।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शासनादेश के क्रम में सभी प्रभावित काश्तकारों को नई निर्धारित दरों पर भुगतान किया जा रहा है, तथा भविष्य की सभी आवश्यक कार्यवाहियों को पूरी प्रतिबद्धता, पारदर्शिता और त्वरित गति से संचालित किया जा रहा है।

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति को बिना विलंब आर्थिक, सामाजिक एवं पुनर्वास संबंधी सभी लाभ उपलब्ध हों।

टिहरी प्रशासन द्वारा लखवाड़ परियोजना हितधारकों के लिए राहत एवं पुनर्वास कार्यों को मिशन मोड में आगे बढ़ाया जा रहा है, जिससे परियोजना के साथ-साथ प्रभावित परिवारों का हित भी सुरक्षित रखा जा सके।

 

Related posts

Uttarakhand में बढ़ते महिला अपराधों के खिलाफ Congress, Bageshwar में नाबालिग से हुए दुष्कर्म में सरकार पर साधा निशाना

khabargangakinareki

वाहन दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए शहर के आन्तरिक मार्गाे में सुरक्षात्मक कार्यों हेतु अनटाईड फण्ड से 23 लाख 18 हजार रूपये की धनराशि की गई आंवटित।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-चमोली गढ़वाल से चार मरीजों को पहुँचाया गया हेली एंबुलेंस से एम्स ऋ​षिकेश।

khabargangakinareki

Leave a Comment