मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अर्न्तगत संचालित विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में शतप्रतिशत गर्भवती महिला का प्रथम तिमाही में पंजीकृत कर सुरक्षित संस्थागत प्रसव कराने के निर्देश संबंधितों को दिये।
इसके साथ ही जनपद के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कायाकल्प कार्यक्रम के तहत सभी मानक ससमय पूर्ण करने तथा ब्लॉक व जनपद स्तरीय मूल्यांकन को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
कायाकल्प कार्यक्रम के अर्न्तगत चिकित्सा इकाईयों में बागवानी करने हेतु सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूलों तथा आंगनवाडी केन्द्रो में की जा रही स्क्रीनिंग को शतप्रतिशत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में जनपद के ग्यारह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो के सी.पी.एस. मद के व्यय पर भी चर्चा की गयी।
वहीं इस सम्बन्ध में समस्त विकासखण्ड प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सी.पी.एस. मद के व्यय हेतु जनउपयोगी तथा चिकित्सालय हेतु आवश्यक उपकरण व औषधि से सम्बन्धित प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाय।
सीएमओ डॉ. श्याम विजय ने बताया कि विगत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष गृह प्रसव में कमी आयी है।
इस वर्ष अभी तक 45 बच्चों को सर्जरी हेतु रेफर किया गया है, जिसमें से 22 बच्चों की अभी सर्जरी हो पायी है।
सीडीओ ने शेष बच्चों की भी सर्जरी हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में एसीएमओ डॉ.एल.डी. सेमवाल, डॉ. दीपा रूबाली, सीएमएस डॉ. सुनीता, समस्त विकासखण्ड प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा एन.एच.एम. के कर्मचारी उपस्थित रहे।