Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीविशेष कवर

बुधवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय गंगा समिति की मासिक बैठक की गयी आयोजित।

जिला स्तरीय गंगा समिति की मासिक बैठक सम्पन्न।”

24 सितम्बर 2025 बुधवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय गंगा समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी ने सभी संचालित एसटीपी की क्षमता एवं नए एसटीपी की जानकारी ली। डीपीओ नमामि गंगे प्रोजेक्ट अरुण उनियाल ने बताया कि देवप्रयाग में 126 भवनों को सीवर लाईन से जोडने हेतु 5.0 के.एल.डी. के को-ट्रीटमेंट प्लाट प्लान्ट का निर्माण देवप्रयाग के बाह बाजार में किया जा रहा है, जिसे एक सप्ताह में परीक्षण हेतु तैयार कर लिया जाएगा तथा नगर पालिका देवप्रयाग के साथ भी पत्राचार/समन्वय स्थापित कर लिया गया है कि पालिका द्वारा नगर क्षेत्र में सीवर पिट इत्यादि को खाली किये जाने के उपरान्त अपशिष्ट को इस उपरोक्त प्लान्ट में लाया जाऐगा।

परियोजना प्रबन्धक, निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई (गंगा), ऋषिकेश) द्वारा अवगत कराया की चोरपानी में एस.टी.पी. अत्यधिक वर्षा/मलवे के कारण क्षतिग्रस्त हो गयी है, पेयजल निगम द्वारा क्षतिग्रत सीवर लाईन का प्रांकलन तैयार कर राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, देहरादून को प्रेषित किया गया है।

दिनांक 15.09.2025 की रात्रि को भारी वर्षा के कारण निकट अलोहा होटल नीम बीच बरसाती नाला एवं डिकान वेली घुघत्याली नाला में 350 एम.एम. व्यास की ग्रेविटी सीवर लाईन तथा सच्चाधान एस.पी.एस. से एस.टी.पी. पर जाने वाली 300 एस.एम. व्यास की राइजिंग मेन सीवर लाईन बह जाने के कारण 3.5 एम.एल.डी. एस.टी.पी. में अपशिष्ट जल लगभग शून्य हो गया है।

वर्तमान में जल स्तर अधिक होने के कारण मरम्मत कार्य न होने की स्थिति से अवगत कराया। नाले का जल स्तर कम होने के उपरांत तत्काल ही मरम्मत कार्य कराया जायेगा।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी टिहरी वन प्रभाग पुनीत तोमर, जिला पर्यटन अधिकारी सोबन सिंह राणा, जिला पंचायत राज अधिकारी एम. एम. खान, अधीक्षण अभियन्ता पेयजल निगम टिहरी संदीप कश्यप सहित अन्य संबंधित भौतिक एवं वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।

 

Related posts

Uttar Pradesh सरकार ने पूर्व ऊर्जा कंपनियों में संभावित हड़ताल के जवाब में छह महीने के लिए Essential Services Maintenance Act (ESMA) को फिर से सक्रिय कर दिया है।

khabargangakinareki

Water crisis: Uttarakhand जल संस्थान देरी, कर्मचारियों की कमी और शीर्ष पदों की रिक्तियों से जूझ रहा है, जिससे ₹5,000+ करोड़ की परियोजनाएं प्रभावित हो रही हैं।

khabargangakinareki

ज्योतिर्मठ से अपह्ता नाबालिग बरामद, दुष्कर्म के आरोपी दो युवक गिरफ्तार।

khabargangakinareki

Leave a Comment