Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअपराधआकस्मिक समाचारउत्तराखंडनैनीतालविशेष कवर

प्रेसर हॉर्न बजाने वाले हो जाओ सावधान वरना भुगतना होगा चालान।

स्थान। नैनीताल।
प्रेसर हॉर्न बजाने वाले हो जाओ सावधान वरना भुगतना होगा चालान।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल समेत पूरे जनपद में एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिये गये हैं। अगर कोई प्रेसर हॉर्न लगाते हुए व बजाते हुए पाया गया तो तुरंत चालान किया जाये।इसी दौरान पुलिस ने प्रेसर हॉर्न लगे 47 वाहनों के किए चालान और 47 हजार रुपए संयोजन शुल्क जमा कराया गया।

इधर नैनीताल जिले में यातायात अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा दिए गए स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में पुलिस व सीपीयू टीमों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के दौरान प निरीक्षक यातायात हल्द्वानी महेश चंद्रा द्वारा जनपद नैनीताल में प्रेसर हॉर्न का प्रयोग करने वाले 47 वाहन चालकों के चालान किए कर 47000 रुपए संयोजन शुल्क* जमा कराया गया।
साथ ही, सभी छोटे बड़े वाहनों से प्रेसर हॉर्न मौके पर ही उतारकर ज़ब्त किए गए।*

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कहा प्रेसर हॉर्न पूरी तरह प्रतिबंधित है, यह आमजन को परेशान करने वाला और कानून के विरुद्ध है। नियम तोड़ने वालों पर लगातार कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

नैनीताल पुलिस की नागरिकों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें, अवैध हॉर्न न लगाएँ और सुरक्षित यातायात में सहयोग करें।

Related posts

बुधवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय गंगा समिति की मासिक बैठक की गयी आयोजित।

khabargangakinareki

Uttarakhand नियामक आयोग ने electricity कनेक्शन में देरी के लिए UPCL पर दैनिक जुर्माना लगाया, गैर-अनुपालन के लिए स्वचालित मुआवजा पेश किया।”

khabargangakinareki

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष में टिहरी जनपद में सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने की सहकारिता गोष्ठी।

Leave a Comment