Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsनैनीताल

भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्या जाति प्रमाण पत्र को लेकर पत्रकारों से वार्ता करते करते भावुक हो गयी।

भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्या जाती प्रमाण पत्र को लेकर पत्रकारों से वार्ता करते करते भावुक हो गयी। और रो पड़ी।

रिपोर्ट ललित जोशी।

सरोवर नगरी नैनीताल में भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्या अपनी जाति प्रमाण पत्र के बारे में पत्रकारों से वार्ता करते करते से एक दम भावुक हो गई।

उन्होंने कहा हार के डर से दूसरी पार्टी के लोग उनके खिलाफ साजिश कर रही है ।

बार-बार उनकी जाति को मुद्दा बनाकर उनको भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय के द्वारा उन्हें इस बाबत न्याय मिल चुका है और वह अब तक कई बार सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ चुकी है ।

उन्होंने बताया कि बार-बार उनकी जाति को उठाकर उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता है ।

यहाँ बता दें सरिता आर्या का विवाह पी सी एस अधिकारी एन के आर्या के साथ हुआ था।

जिस पर सरिता आर्य भावुक हो गयी ओर रो पड़ी।
उन्होंने कहा कि मैं एक विधवा महिला हूं जिस पर विपक्षी दल मानसिक तौर पर जाति के मुद्दे को उठाकर दबाव बनाना चाहता है।
बता दें कि गौलापार हल्द्वानी निवासी हरीश चन्द्र ने नैनीताल एसडीएम तहसीलदार को शिकायत पत्र लिखकर सरिता आर्या के जाति प्रमाण पत्र की जांच करने की मांग की है।

सरिता आर्या ने कहा जो मानसिक रूप से तनाव मिला है वह इसके लिए उस व्यक्ति के प्रति ठोस कदम उठायेगी।

यहाँ यह भी बता दें किसी महिला/युवती की शादी पर वह उस पुरूष/युवक के साथ ही जुड़ जाती है यही नहीं उस महिला की जाति उस परिवार से जुड़ जाती है जहाँ उसका सशुराल होता या जिस पुरूष, युवक के साथ शादी हो जाती है।
उसका धर्म, जाति गोत्र आदि वही माना जाता है।
इसे विद्वान व शास्त्र भी मानते हैं।

Related posts

ऑपरेशन मुस्कान” के तहत श्रद्धालुओं को मिल रहा मुस्कुराने का मौका , टेक्नालॉजी का उपयोग कर बिछड़ों को मिलवा रही यहां की पुलिस

khabargangakinareki

दान-पुण्य:-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ऋषिकेश आई बैंक में चार दिवंगत लोगों का उनके परिजनों ने मृत्यु उपरांत कराया नेत्रदान।

khabargangakinareki

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार 27 अक्टूबर, 2023 को विधान सभा निर्वाचक नामावलियां का जिला निर्वाचन कार्यालय, उप जिलाधिकारी कार्यालय एवं तहसील कार्यालयों के साथ-साथ समस्त मतदेय स्थलों पर आलेख्य किया जा चुका है प्रकाशन।

khabargangakinareki

Leave a Comment