Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीविशेष कवरस्टोरी

टिहरी झील में शुरू हुआ महिला कयाकिंग प्रशिक्षण” “उत्तराखंड की महिलाओं को मिलेगा रिवर गाइड बनने का प्रशिक्षण अवसर।

“टिहरी झील में शुरू हुआ महिला कयाकिंग प्रशिक्षण”

“उत्तराखंड की महिलाओं को मिलेगा रिवर गाइड बनने का प्रशिक्षण अवसर”

“साहसिक खेलों में महिलाएं बढ़ा रहीं कदम – टिहरी में कयाकिंग कोर्स प्रारंभ”

आज दिनांक 19 अगस्त, मंगलवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा जनपद टिहरी के कोटि कॉलोनी में 14 दिवसीय (19 अगस्त से 1 सितंबर 2025) महिला बेसिक व्हाइट वाटर कयाकिंग कोर्स का शुभारंभ किया गया।

जिलाधिकारी ने छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह केवल एक साहसिक खेल ही नहीं बल्कि एक लाइफ सेविंग स्किल भी है।

प्रशिक्षण के दौरान आप न केवल अपने डर पर काबू पाएंगी, बल्कि दूसरों को बचाने का हुनर भी सीखेंगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में साहसिक खेलों के अनेक अवसर हैं, जिनके माध्यम से आप अनुभव अर्जित कर जीवनभर लोगों की मदद कर सकती हैं।

जिलाधिकारी ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा – “अपने जीवन में पैशन को हमेशा जीवित रखें, सफलता तभी मिलेगी जब आप अपने कार्य में मीनिंग ढूँढें।

चुनौतियाँ जरूर आएंगी, लेकिन हर चुनौती आपको कुछ नया सिखाएगी।”

साहसिक खेल अधिकारी सीमा नौटियाल ने बताया कि उत्तराखण्ड पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा यह 14 दिवसीय प्रशिक्षण टिहरी झील में आयोजित किया जा रहा है।

प्रशिक्षण उपरांत छात्राओं को गंगा नदी में एडवांस प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि वे रिवर गाइड एवं कयाकिंग गाइड के रूप में रोजगार स्थापित कर सकें।

जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने अवगत कराया कि इस प्रशिक्षण में 20 छात्राएं प्रतिभाग कर रही हैं, जो पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उद्यमसिंहनगर सहित टिहरी जनपद के धनोल्टी और कीर्तिनगर क्षेत्रों से आई हैं।

छात्राओं के भोजन एवं आवास की व्यवस्था आईटीबीपी द्वारा की गई है तथा उन्हें अनुशासन का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसका उद्देश्य छात्राओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है।

प्रशिक्षण में 5 प्रशिक्षकों की टीम मार्गदर्शन करेगी, जिनमें धर्मेंद्र नेगी, तीस नदियों में तैराकी के एक्सपर्ट ऋषि राणा, प्रियंका राणा, अंकित भंडारी, मितेश नेगी तथा माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले अरविंद रतूड़ी शामिल हैं।

इस अवसर पर जल क्रीड़ा विशेषज्ञ भूपेंद्र सिंह, आईटीबीपी के जवान, प्रशिक्षण टीम एवं सभी प्रतिभागी छात्राएं उपस्थित रहीं।

 

Related posts

Redmi Pad SE with 8000mAh Battery Launched Redmi Buds 5A Unveiled

cradmin

जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज शिकायत/अनुरोध पत्रों के माध्यम से जिलाधिकारी ने सुनी आमजन की समस्याएं।

khabargangakinareki

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

khabargangakinareki

Leave a Comment